संवाददाता, बनगांव
उत्तर 24 परगना के गाइघाटा थाना के बड़ा बकुलतला इलाके में रविवार सुबह रामनवमी के दिन एक भाजपा कार्यकर्ता को गोली मार दी गयी. घटना से इलाके में हड़कंप मचा है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी कार्यकर्ता का नाम आशुतोष विश्वास (60) है. वह गाइघाटा के बड़ा कृष्णनगर के निवासी हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम तपन बाला है.
जानकारी के मुताबिक, आशुतोष सुबह अपनी पत्नी को ट्रेन पर बैठाकर ठाकुरनगर स्टेशन से घर लौट रहे थे. आरोप है कि घर लौटते समय ही बड़ा बकुलतला इलाके में उन पर अचानक फायरिंग की गयी. उनकी चीख सुनकर आस-पास के लोग दौड़ कर पहुंचे. उन्हें गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल और फिर वहां से उन्हें कोलकाता रेफर किया गया.
पीड़ित के परिजनों का दावा है कि उनके सीने में गोली लगी है, उन्हें नहीं पता कि गोली किसने और क्यों चलायी. खबर पाकर मौके पर गाइघाटा थाने की पुलिस पहुंची. घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
घटना को लेकर भाजपा ने मांग की है कि पुलिस इस बात की जांच करे कि आखिर भाजपा कार्यकर्ता को किसने और क्यों गोली मारी. इधर, तृणमूल ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से शीघ्र जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. बनगांव के एसडीपीओ अर्क पांजा ने कहा है कि परिवार की शिकायत के आधार पर तपन बाला को गिरफ्तार किया गया है. तपन के अलावा इसमें और कोई लिप्त है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि व्यवसायिक कारणों से ही गोली मारी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है