Table of Contents
Bengal Chunav 2026: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि टीएमसी के ब्लॉक लेवल एजेंट (बीएलए) की बैठक में कहा कि यहां कई ऐसे लोग हैं, जिनका पश्चिम बंगाल के साथ-साथ बिहार के वोटर लिस्ट में भी नाम है. उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में रहना है, तो यहां के वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवायें और बिहार की मतदाता सूची से अपना नाम कटवा लें. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) करीब 1.5 करोड़ मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कोशिश कर रही है. यह लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने जैसा है. बर्धमान जिले में दूसरे राज्यों, खासकर बिहार से मोटरसाइकिलें लायी जा रही हैं और चुनाव के लिए बाहरी लोगों को लाने की कोशिश हो रही है.
लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं भाजपा वाले – ममता बनर्जी
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि ये (भाजपा वाले) लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं. क्या मतुआ और आदिवासी समुदाय के लोग अब वोट नहीं दे पायेंगे? ये लोग 2 महीने में वो काम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें 2 साल लगने चाहिए. भाजपा ने सभी एजेंसियों को अपना एजेंट बना लिया है. परिसीमन के बाद अब 144 वार्ड रह गये हैं. तृणमूल प्रमुख ने कहा कि क्या ज्ञानेश कुमार के अधिकारियों ने इस बारे में सोचा है? क्या बीएलओ को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया है?

केंद्रीय अधिकारियों को स्थानीय भाषा का कम ज्ञान है
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि चुनाव आयोग केवल भाजपा के निर्देशों पर काम कर रहा है. एसआईआर प्रक्रिया के दौरान निष्क्रिय रहने वाले तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. तृणमूल प्रमुख ने दावा किया कि एसआईआर सुनवाई के लिए पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किये गये केंद्रीय अधिकारियों को स्थानीय भाषा का बहुत कम ज्ञान है और वे एसआईआर प्रक्रिया के दूसरे चरण के दौरान वेरिफिकेशन करने के लिए अयोग्य हैं.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Bengal Chunav 2026: ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य में वोटर लिस्ट की अब तक की गयी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में काफी खामियां हैं. सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग राज्य सरकार को सूचित किये बिना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर रहा है और भाजपा के हितों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.
इसे भी पढ़ें
हुमायूं कबीर की पार्टी में शामिल हुए पूर्व पुलिस अधिकारी सिराजुल हक, कहा- असली गद्दार ममता बनर्जी…
बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी का बड़ा बयान- भाजपा को खत्म करके ही दम लूंगी
तृणमूल की बैठक में माइक्रोफोन हुआ खराब, ममता बनर्जी को आयी ‘साजिश’ की बू

