तृणमूल से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर बोले- ममता बनर्जी और टीएमसी को करेंगे एक्सपोज, नयी पार्टी बनायेंगे

हुमायूं कबीर.
Bengal Chunav 2026: विवादास्पद बयानों से चर्चा में रहने वाले तृणमूल कांग्रेस से निलंबन के बाद विधायक और पूर्व आईपीएस ऑफिसर हुमायूं कबीर ने धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर ममता बनर्जी और टीएमसी को एक्सपोज करने की धमकी दे डाली है. उन्होंने कहा है कि उनका निलंबन जान-बूझकर किया गया अपमान है. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह बंगाल विधानसभा की 294 में से 135 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.
Table of Contents
Bengal Chunav 2026: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने अपने विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया है. ममता बनर्जी ने हुमायूं कबीर पर निशाना साधते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद की जनता दंगों की राजनीति स्वीकार नहीं करेगी. मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर में टीएमसी की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ है. दूसरी तरफ, निलंबित विधायक और पूर्व आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर ने कहा है कि उनका बाबरी मस्जिद के शिलान्यास का कार्यक्रम नहीं रुकेगा. वह अपनी योजना पर आगे बढ़ेंगे. 22 दिसंबर को अपनी पार्टी का गठन करेंगे और बंगाल विधानसभा की 135 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.
हुमायूं कबीर ने किया था मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के निर्माण का ऐलान
इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद का निर्माण करवाने का ऐलान करने वाले अपने विधायक हुमायू्ं कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया. भरतपुर के विधायक और पूर्व आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद निर्माण संबंधी बयान पर बंगाल में बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. पार्टी सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हुमायूं कबीर पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि मुर्शिदाबाद के लोग दंगों की राजनीति को स्वीकार नहीं करेंगे.
सांप्रदायिक राजनीति नहीं करती तृणमूल – ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने हुमायूं कबीर को निलंबित किये जाने के बाद मुर्शिदाबाद में आयोजित एक रैली में यह भी कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस सांप्रदायिक राजनीति नहीं करती. वह इसके खिलाफ हैं. पिछले कुछ वर्षों में पार्टी के आंतरिक मामलों समेत विभिन्न मुद्दों पर विवादित बयान देकर चर्चा में रहने वाले हुमायूं कबीर ने कहा था कि 6 दिसंबर को बेलडांगा में मस्जिद की आधारशिला रखी जायेगी.
हुमायूं कबीर सांप्रदायिक राजनीति में लिप्त हैं. टीएमसी इसके सख्त खिलाफ है. टीएमसी सांप्रदायिक राजनीति में विश्वास नहीं रखती. अब उनका पार्टी से कोई संबंध नहीं है. हमारे शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उन्हें निलंबित किया जा रहा है.
फिरहाद हकीम, तृणमूल कांग्रेस
फिरहाद हकीम ने की कबीर के निलंबन की घोषणा
तृणमूल के वरिष्ठ नेता और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कोलकाता में हुमायूं कबीर के निलंबन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कबीर का व्यवहार ऐसे समय में अत्यंत अनुशासनहीनता है, जब पार्टी राज्य में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए काम कर रही है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
निलंबन जान बूझकर किया गया अपमान – हुमायूं कबीर
तृणमूल कांग्रेस ने जब हुमायूं कबीर को निलंबित किये जाने की घोषणा की, उस वक्त वह मुर्शिदाबाद जिले के बरहमपुर में उस मैदान में मौजूद थे, जहां सीएम को रैली को संबोधित करना था. इस संबंध में जब पत्रकारों ने हुमायूं कबीर से पूछा, तो उन्होंने कहा कि उनका निलंबन ‘जान-बूझकर किया गया अपमान’ है. उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में वह नयी राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे.
मैं धर्मनिरपेक्ष राजनीति पर मुख्यमंत्री और टीएमसी के दोहरे रवैये को उजागर कर दूंगा. टीएमसी अल्पसंख्यकों को मूर्ख बना रही है और आरएसएस-भाजपा से उसकी मिलीभगत है. 6 दिसंबर को मैं योजना के अनुसार आगे बढ़ूंगा. योजना रद्द नहीं करूंगा. प्रशासन ने मुझे आधारशिला रखने से रोका, तो मैं धरने पर बैठ जाऊंगा और गिरफ्तारी दूंगा. मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है.
हुमायूं कबीर, निलंबित तृणमूल विधायक
Bengal Chunav 2026: 294 में से 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे हुमायूं कबीर
हुमायूं कबीर ने अपने निलंबन को जानबूझकर किया गया अपमान करार दिया है. उन्होंने कहा कि वह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर 22 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में नया राजनीतिक संगठन बनायेंगे. कबीर ने कहा कि उनका नया संगठन अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 294 में से 135 सीट पर उम्मीदवार उतारेगा.
ममता बनर्जी और तृणमूल के दोहरे रवैये को उजागर करेंगे – हुमायूं कबीर
निलंबित तृणमूल विधायक ने कहा कि वह धर्मनिरपेक्ष राजनीति पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी के दोहरे रवैये को उजागर कर देंगे. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यकों को मूर्ख बना रही है और आरएसएस-भाजपा के साथ उसकी मिलीभगत है. 6 दिसंबर को वह अपनी योजना पर आगे बढ़ेंगे. वह अपनी योजना को रद्द नहीं करेंगे. अगर प्रशासन ने आधारशिला रखने से रोका, तो वह धरना पर बैठ जायेंगे और गिरफ्तारी देंगे. उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है.
6 दिसंबर को जाम हो सकता है एनएच-12 – कबीर
हुमायूं कबीर ने दावा किया था कि 6 दिसंबर के कार्यक्रम में लाखों लोग शिरकत करेंगे. इसकी वजह से दक्षिण कोलकाता को उत्तरी सिलिगुड़ी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-12 अवरुद्ध हो सकता है.
कबीर का निलंबन राजनीतिक नाटकबाजी – बीजेपी
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कबीर के निलंबन को नाटकबाजी करार दिया. उन्होंने कहा कि हुमांयू कबीर काफी समय से विवादित बयान दे रहे हैं. फिर भी टीएमसी ने ठोस कार्रवाई नहीं की. वे बंगाल में बाबर का शासन स्थापित करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें
हम हुमायूं कबीर का समर्थन नहीं करते, तृणमूल भी नहीं : फिरहाद
विधायक हुमायूं कबीर को करें गिरफ्तार : राज्यपाल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




