तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने की है मुर्शिदाबाद के पारा में बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा
कोलकाता. तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर की ओर से बाबरी मस्जिद बनाने को लेकर मुर्शिदाबाद में पारा चढ़ता जा रहा है. हुमायूं के इस बयान पर अब राज्य के वरिष्ठ मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने पहली बार अपना मुंह खोला है. फिरहाद ने जादवपुर विधानसभा क्षेत्र में एसआइआर वार रूम का दौरा करते कहा ‘ मैं या मेरी पार्टी का कोई भी व्यक्ति ऐसे फैसले का सपोर्ट नहीं करता. हमारी पार्टी सेक्युलरिज्म में विश्वास करती है. किसी को धक्का देकर पॉलिटिक्स करना हमारी पार्टी का काम नहीं है.’ उन्होंने कहा कि हम ऐसे फैसले या जिस तरह के बयान दिये जा रहे हैं, उनका सपोर्ट नहीं करते हैं. वैसे, भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने ऐलान किया है कि वह 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करेंगे और अगर उस काम में उन्हें रोका गया तो वह आम लोगों के साथ मिल कर नेशनल हाईवे ब्लॉक कर देंगे. उन्होंने कहा है कि एसडीपीए उत्तम घोराई को चेतावनी देना चाहेंगे, आग से मत खेलो. हमें उनकी परवाह नहीं है. वे तब समझेंगे जब वह उनका कॉलर पकडेंगे. कौन, कौन-सी जमीन खरीदेगा, इसकी इजाजत वह नहीं दे सकते.
हुमायूं कबीर के ऐसे बयानों ने माहौल और गरमा दिया है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने चिंता जतायी है कि उनके हालिया बयानों और कार्यों से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति और खराब हो सकती है. इसलिए उन्होंने उनके खिलाफ पहले से कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

