16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी भी कीमत पर बंगाल पर कब्जा करना चाहते हैं शाह: ममता

निर्वाचन आयोग द्वारा एसआइआर शुरू करने को लेकर भाजपा पर बुधवार को निशाना साधा

मुख्यमंत्री ने कहा- बंगाल में एसआइआर की ‘चाल के पीछे’ केंद्रीय गृह मंत्री

सीएम ने मालदा के गाजोल में एसआइआर के खिलाफ रैली का किया नेतृत्व

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को शुरू करने को लेकर भाजपा पर बुधवार को निशाना साधा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर मतदाताओं को परेशान करने और छल से पश्चिम बंगाल पर कब्जा करने के लिए इस कवायद की ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाया. सुश्री बनर्जी ने बुधवार को मालदा के गाजोल में एसआइआर विरोधी एक रैली का नेतृत्व किया. मुख्यमंत्री की एसआइआर के खिलाफ यह तीसरी रैली थी. इससे पहले सीएम ने कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में रैली का नेतृत्व किया था. बुधवार को गाजोल में सभा को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि भगवा खेमे ने ‘बंगाल की नब्ज को समझने में गलती की’ और जल्दबाजी में पुनरीक्षण प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर ‘अपनी ही कब्र खोद ली’ जिससे नागरिकों में दहशत फैल गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से ठीक पहले बंगाल में एसआइआर लागू करने की इस चाल के पीछे अमित शाह हैं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि शाह किसी भी कीमत पर बंगाल पर कब्जा करना चाहते हैं. लेकिन याद रखिये, बंगाल में एसआइआर करके आपने अपनी कब्र खुद खोद ली है. बंगाल और बिहार एक नहीं हैं. आप चालाकी और छल से बंगाल नहीं जीत सकते.

हमें भाजपा से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं : मुख्यमंत्री

भाजपा के वैचारिक रुख पर अपने हमले को तेज करते हुए तृणमूल सुप्रीमो ने कहा: हमें भाजपा से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं है. मैं सांप्रदायिक राजनीति नहीं करती; मैं धर्मनिरपेक्ष राजनीति करती हूं. मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं. मैं बंगाल में अशांति नहीं होने दूंगी. भाजपा नीत केंद्र सरकार का नाम लिए बगैर उन्होंने तीखी चेतावनी देते हुए कहा, ‘आपको लगता है कि आप सब कुछ बलपूर्वक कर सकते हैं? आप आपातकाल जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं? याद रखें, जनता ही सर्वोपरि होती है. लोग आपको माफ नहीं करेंगे.’तृणमूल प्रमुख ने कहा कि भाजपा खटमलों की तरह है; वे तब तक काटते हैं जब तक आप उन्हें हटा नहीं देते. उन्हें राजनीतिक रूप से हटाया जाना चाहिए ताकि बंगाल को और नुकसान न पहुंचे. उन्होंने केंद्र पर धनराशि रोकने का भी आरोप लगाया. सुश्री बनर्जी ने कहा: हमें केवल जीएसटी मिलता है. हमारे कर का सारा पैसा केंद्र ले लेता है. बंगाल को 1.87 लाख करोड़ रुपये मिलने चाहिए. अब हम सुन रहे हैं कि सिगरेट पर लगने वाला कर भी ले लिया जायेगा. आपने पूरे भारत में सब कुछ हड़प लिया है. क्या आपको इस पर शर्म नहीं आती? और फिर आप बंगाल को जबरदस्ती हड़पना चाहते हैं?’ हालांकि, मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि वह मालदा में वोट मांगने नहीं, बल्कि ‘चिंतित नागरिकों के साथ खड़ी होने’ आयी हैं. उन्होंने कहा: मैं वोट मांगने नहीं आयी हूं. मैं आपके साथ खड़ी होने आयी हूं. डरो मत. कोई भी निरुद्ध शिविर नहीं जायेगा. आपके नाम नहीं काटे जायेंगे. बंगाल सुरक्षित रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel