विधायक हुमायूं कबीर को करें गिरफ्तार : राज्यपाल
4 Dec, 2025 1:23 am
विज्ञापन

तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने एलान किया कि वह मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनवायेंगे.
विज्ञापन
सीवी आनंद बोस ने राज्य सरकार को लिखा पत्र
संवाददाता, कोलकातातृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने एलान किया कि वह मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनवायेंगे. इससे राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है. इस बीच, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आदेश दिया है कि अगर हुमायूं कबीर की वजह से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है, तो एक्शन लेना होगा. राज्यपाल ने इसके लिए हुमायूं कबीर को जल्द गिरफ्तार करने को कहा है और इस बारे में राज्य सरकार को पत्र भी लिखा है. गौरतलब है कि हुमायूं कबीर ने एलान किया है कि वह छह दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे. भरतपुर के विधायक का आरोप है कि जिला प्रशासन जमीन दिलाने में मदद नहीं कर रहा है. हुमायूं कबीर ने बेलडांगा के एसडीपी उत्तम गोराई पर उंगली उठायी है. उन्होंने मुर्शिदाबाद जिले की पुलिस और जिला प्रशासन को भी धमकी दी है.उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन पर ””आरएसएस के एजेंट”” होने का आरोप लगाया है. हुमायूं कबीर ने कहा: मेरा चैलेंज है कि छह दिसंबर को रेजिनगर से बहरमपुर तक नेशनल हाइवे मेरे कब्जे में होगा. यह मुसलमानों के कब्जे में होगा. इस बारे में राज्यपाल ने कहा: अगर हुमायूं की बातों से राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़े, उससे पहले उन्हें गिरफ्तार करना होगा. यदि राज्य सरकार एक्शन नहीं लेती है, तो मैं गवर्नर के तौर पर खुद एक्शन लेने के लिए मजबूर हो जाऊंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




