कोलकाता. बशीरहाट लोकसभा का उपचुनाव कराने के आवेदन पर कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दर्ज किया गया है. बशीरहाट के सांसद हाजी नुरुल इस्लाम के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. इस सीट पर उपचुनाव कराने की मांग को लेकर गौतम राय नामक एक शख्स ने जनहित याचिका दायर की है. अपने आवेदन में गौतम ने कहा है कि उपचुनाव नहीं होने के कारण चुनाव आयोग इलाके के लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रहा है. अदालत से आवेदन किया गया है कि चुनाव आयोग को इस बारे में जल्द कदम उठाने का निर्देश दिया जाये. 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के हाजी नुरुल इस्लाम ने जीत हासिल की थी. पिछले वर्ष 25 सितंबर को उनका निधन हो गया. उनके निधन के छह माह बीत जाने के बाद भी उपचुनाव नहीं कराया गया है. मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम व न्यायाधीश चैताली चट्टोपाध्याय (दास) की खंडपीठ ने मामले को स्वीकार कर लिया है. इसी सप्ताह ही मामले पर सुनवाई होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है