14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोन न चुकाने पर शिक्षक दंपती के घर का बैंक ने लिया कब्जा

जिराट में पंजाब नेशनल बैंक ने लोन न चुकाने के विवाद में शिक्षक दंपती अर्पिता मजूमदार और राजू साधु के घर का कब्ज़ा ले लिया.

कोर्ट आदेश के बाद पुलिस की मदद से बैंक ने घर को कब्जे में लिया

प्रतिनिधि, हुगली.

जिराट में पंजाब नेशनल बैंक ने लोन न चुकाने के विवाद में शिक्षक दंपती अर्पिता मजूमदार और राजू साधु के घर का कब्ज़ा ले लिया. दंपति ने घर निर्माण के लिए बैंक से 60 लाख रुपये का लोन लिया था और शुरुआत में छह महीने तक किश्त चुकायी गयी, लेकिन बाद में भुगतान रोक दिया. मामला कोर्ट तक गया, जिसने बैंक के पक्ष में फैसला सुनाया और घर बैंक को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया. मंगलवार को पुलिस की मदद से बैंक अधिकारियों ने घर पर कब्जा किया.

दंपती का आरोप और विवाद

घर के मालिक राजू साधु का कहना है कि उन्होंने आंशिक भुगतान किया था, लेकिन बैंक ने इंजीनियर नियुक्त कर घटिया सामग्री से निर्माण कराया और ग्रीन ट्रिब्यूनल व सिविल कोर्ट में शिकायत के बावजूद जबरन कब्जा लिया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तत्कालीन बैंक मैनेजर ने उनके साले के खाते में तीन लाख रुपये भेजकर बीमा पॉलिसी शुरू कर दी.

बैंक की कार्रवाई और आगे की प्रक्रिया : बैंक इस घर की नीलामी करेगा और जो सबसे अधिक बोली लगायेगा वही नया मालिक बनेगा. राजू साधु ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है और उम्मीद है कि न्याय मिलने के बाद वे अपने घर में लौट सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel