हुगली. श्रीरामपुर नगरपालिका के सुभाष नगर हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में महालय की सुबह एक पंडाल में आग लगाने के आरोप में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. मंडप में आग की सूचना लगते ही स्थानीय लोग हरकत में आये और आग पर काबू पा लिया. फिर पुलिस को सूचित किया. घटना की जानकारी पाकर श्रीरामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पार्षद जयनाथ झा और थाना प्रभारी सुखमय चक्रवर्ती ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीसीटीवी फुटेज और शुरुआती जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की गयी. आरोपी अनिर्बान दास उर्फ बच्चू, जो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का ही निवासी और राज्य सचिवालय में डी ग्रुप कर्मचारी है, को हिरासत में लिया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पूजा कमेटी के साथ पुरानी तकरार के चलते उसने यह कृत्य किया. पुलिस ने कहा कि जांच निष्पक्ष और कड़ी होगी. स्थानीय लोगों और पार्षद ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

