कोलकाता. एसआइआर का पहला चरण गुरुवार को खत्म हो गया. इसके 24 घंटे के बाद विधानसभा के हिसाब से कितने नाम हटाये जा सकते हैं, इसकी एक सूची जारी की गयी. सूची के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में कुल वोटरों की संख्या 1,61,509 (जनवरी 2025 में जारी लिस्ट के मुताबिक) थी. इस हिसाब से एसआइआर के तहत 44,787 लोगों के हटाये जा सकते हैं.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 2,78,212 थी. यहां से 10,599 लोगों के नाम हटाये जा सकते हैं. ममता बनर्जी ने 2021 के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम में शुभेंदु के खिलाफ उम्मीदवार थीं. वह यहां 1,956 वोटों से हार गयी थीं. बाद में ममता बनर्जी ने भवानीपुर से उपचुनाव जीता. उस चुनाव में उनकी जीत का अंतर 58,835 वोट था. वर्ष 2021 में शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने तृणमूल के टिकट पर भवानीपुर से 28,719 वोटों से जीत हासिल की थी.
कोलकाता पोर्ट से 63,730 नाम हटाये जा सकते हैं. यहां से मेयर व मंत्री फिरहाद हकीम ने जीत हासिल की थी. वहीं, बिजली मंत्री अरूप विश्वास के टॉलीगंज विधानसभा क्षेत्र से 35,309 नाम कट सकते हैं. आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्रा पाॅल के विधानसभा क्षेत्र से 39,202 व सिलीगुड़ी से विधायक शंकर घोष के विस क्षेत्र से 31,181 नाम कट सकते हैं. कुछ और बड़े नेताओं और मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में भी काफी नाम कटने की आशंका है. इनमें शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के विधानसभा क्षेत्र दमदम से 33,862, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के दमदम उत्तर में 33,912 नाम हटाये जा सकते हैं. शशि पांजा के श्यामपुकुर में 42,303, बाबुल सुप्रियो के बालीगंज में 65,171, इंद्रनील सेन के चंदननगर में 25,478 और मनोज तिवारी के शिवपुर में 33,505 नाम कटने की आशंका है. पार्थ चटर्जी के बेहला वेस्ट से 52,247 व रत्ना चटर्जी के बेहला ईस्ट में 53,036 नाम कट सकते हैं. सबसे ज्यादा नाम (74,553) उत्तर कोलकाता के चौरंगी विधानसभा क्षेत्र से व सबसे कम बांकुड़ा के कोतुलपुर विधानसभा क्षेत्र से 5,678 नाम हटाये जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

