12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सियालदह डिविजन : रेलवे बोर्ड ने रानाघाट बनगांव खंड के दोहरीकरण को दी मंजूरी

रेलवे बोर्ड ने सियालदह डिविजन के अंतर्गत रानाघाट–बनगांव खंड (32.93 किमी) के दोहरीकरण कार्य को मंजूरी दे दी है.

परियोजना पर आयेगा 396 करोड़ का खर्च, दोहरीकरण होने पर पौने नौ करोड़ की होगी अतिरिक्त आय

संवाददाता, कोलकाता.

रेलवे बोर्ड ने सियालदह डिविजन के अंतर्गत रानाघाट–बनगांव खंड (32.93 किमी) के दोहरीकरण कार्य को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना पर कुल 396.04 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इस खंड में कुल नौ स्टेशन और दो सीमित ऊंचाई वाले सब-वे बनाये जायेंगे.

एक सब-वे रानाघाट और माझेरग्राम के बीच जबकि दूसरा माझेरग्राम और गोपालनगर के बीच बनाया जायेगा. रानाघाट जंक्शन सियालदह-कृष्णानगर-लालगोला मुख्य लाइन पर स्थित है, वहीं बनगांव जंक्शन सियालदह/कोलकाता-दमदम-बनगांव-पेट्रापोल (बांग्लादेश सीमा के पास) खंड पर पड़ता है. दोनों स्टेशन क्रमशः नदिया और उत्तर 24 परगना जिलों के सुदूर छोर पर स्थित हैं. रेलवे के अनुसार, इस दोहरीकरण परियोजना से क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इससे प्रति वर्ष 0.88 मिलियन टन अतिरिक्त माल यातायात संभालने की क्षमता बढ़ेगी तथा रानाघाट-बनगांव खंड पर प्रत्येक दिशा में प्रतिदिन 10 अतिरिक्त यात्री गाड़ियों का संचालन संभव हो सकेगा. अनुमान है कि दोहरीकरण से 8.66 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वार्षिक आय प्राप्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel