20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ के बाद मार्कस स्क्वायर में शुरू होगा वैकल्पिक वाटर रिजर्वर का निर्माण

मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि मोहम्मद अली पार्क के वैकल्पिक वाटर रिजर्वर का काम छठ पूजा के बाद शुरू होगा.

निगम अधिवेशन. मोहम्मद अली पार्क में राजनीतिक अहंकार की लड़ाई , किसी के स्वार्थ के लिए विकास नहीं रुकेगा : फिरहाद हकीम

संवाददाता, कोलकातामेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि मोहम्मद अली पार्क के वैकल्पिक वाटर रिजर्वर का काम छठ पूजा के बाद शुरू होगा. महानगर के मार्कस स्क्वायर में एक वैकल्पिक वाटर रिजर्वर बनाने का निर्णय लिया है. वे खुद चिन्हित स्थान का दौरा कर चुके हैं. पर स्थानीय लोगों के विरोध के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. मेयर 48 नंबर वार्ड के पार्षद विश्वरूप दे के प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे. इससे पहले बुधवार को निगम के मासिक अधिवेशन में 48 नंबर वार्ड के पार्षद विश्वरूप दे ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने सदन को बताया कि कोलकाता के बोरो पांच स्थित मोहम्मद अली पार्क में एक भूमिगत जलाशय है. इसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है. इसका तत्काल जीर्णोद्वार आवश्यक है, लेकिन इस भूमिगत जलाशय के जीर्णोद्धार के लिए एक अन्य वैकल्पिक जलाशय का निर्माण किये जाने की जरूरत है. वर्तमान में ना, तो मोहम्मद अली पार्क और ना ही वैकल्पिक रिजर्वर का निर्माण हो रहा है. इस स्थिति में बोरो पांच में रहने वाले लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसके जवाब में मेयर ने कहा कि मोहम्मद अली पार्क के भूमिगत वाटर रिजर्वर के भीतर कोई पिलर नहीं है. इसे तोड़ पुनर्निर्माण किया जायेगा. क्योंकि इससे सेंट्रल कोलकाता में जल संकट हो सकता है. इसलिए वैकल्पिक वाटर रिजर्वर मार्कस स्क्वायर में तैयार किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि स्थानीय राजनीतिक कारणों से यहां निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. कुछ लोग कार्य में बाधा डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी के स्वार्थ के लिए विकास नहीं रूकेगा. छठ पूजा के बाद मार्कस स्क्वायर में भूमिगत जलाशय निर्माण कार्य को शुरू किया जायेगा. उधर, सूत्रों का कहना है कि निगम वार्ड के वार्ड संख्या 39 के पार्षद जसीमुद्दीन और उनके विरोधी गुट के दबाव के कारण यह काम नहीं हो पा रहा है. पर बुधवार को मेयर ने स्पष्ट किया कि छठ पूजा समाप्त होने के बाद वह खुद इलाके में जायेंगे और काम शुरू कराएंगे. यदि मार्कस स्क्वायर में वैकल्पिक जलाशय नहीं बनाया जाता है, तो मोहम्मद अली पार्क जलाशय का जीर्णोद्धार कार्य शुरू नहीं किया जा सकता है. कहा कि मध्य कोलकाता के एक बड़े क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को रोका नहीं जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel