19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकुल रॉय के बाद अब विजयवर्गीय ने कहा- तृणमूल कांग्रेस के कई नेता हैं संपर्क में

भाजपा के केंद्रीय कमेटी के सदस्य मुकुल रॉय (Mukul roy) द्वारा तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के कई नेताओं के संपर्क में होने के दावे के दूसरे दिन ही भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा के संपर्क में हैं.

कोलकाता : भाजपा के केंद्रीय कमेटी के सदस्य मुकुल रॉय (Mukul roy) द्वारा तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के कई नेताओं के संपर्क में होने के दावे के दूसरे दिन ही भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा के संपर्क में हैं. श्री विजयवर्गीय ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए स्वीकार किया कि तृणमूल कांग्रेस के कई सारे नेता संपर्क में हैं. इनमें से कई हैवीवेट नेता भी हैं.

उन्होंने कहा कि ममता जी (CM Mamata Banerjee) के अहंकार और अभिषेक की थोपी हुई लीडरशिप के खिलाफ तृणमूल के नेताओं में भयंकर जनाक्रोश है. उन्हें यह समझ में भी आने लगा है कि अगला विधानसभा चुनाव ममता जी की लीडरशिप में नहीं जीत सकते. उनका तृणमूल में दम भी घुट रहा है.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली (Virtual rally) के बाद प्रदेश भाजपा नेताओं ने राज्य में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी विभिन्न जिलों में जाकर सांगठनिक बैठक कर रहे हैं और राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं.

Also Read: लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूलों में फीस को भाजपा ने बनाया मुद्दा, सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip ghosh) सोमवार (15 जून, 2020) को मुर्शिदाबाद के लालगढ़ में थे, और राष्ट्रीय सचिव मुकुल राय बर्दवान में थे. इसी तरह से प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी विभिन्न जिलों में सांगठनिक बैठक कर रहे हैं और समीक्षा कर रहे हैं.

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी.02 सरकार का एक वर्ष पूरा हुआ है. उसकी उपलब्धियां और ममता जी की असफलता को प्रदेश के पदाधिकारी जनता के पास ले जा रहे हैं और इसका उद्देश्य भी यही है. उन्होंने कहा कि जनता के पास मोदी सरकार (Modi government) की उपलब्धियों को ले जाना है और ममता सरकार की असफलता से लोगों को परिचित कराना है.

उन्होंने कहा कि ममता जी के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी तरह से फेल रही हैं. चाहे कोविड-19 (Covid-19) हो या फिर अम्फन (Cyclone Amphan) ममता जी इन्हें संभालने में पूरी तरह से विफल रही हैं. राज्य की जनता का विश्वास पूरी तरह से इस सरकार से उठ गया है. अगले चुनाव में इस सरकार का जाना तय है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें