हावड़ा. दासनगर थाना अंतर्गत बालटिकुड़ी इलाके में पांच दिनों से मां के शव के साथ घर में रहने के बाद मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे को पुलिस ने हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां रविवार रात को उसकी भी मौत हो गयी. मृतक का नाम सूरज नंदी (32) है. वह कंम्प्यूटर इंजीनियर था. डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. जानकारी के अनुसार, वह मां को अस्पताल में खोज रहा था. डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसकी मां की मौत हो गयी है. इसके बाद वह फूट-फूट कर रोने लगा और कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया. मालूम रहे कि रविवार शाम को पड़ोसियों ने पुलिस को मकान से दुर्गंध मिलने की खबर दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर गयी. महिला रासमणि नंदी (53) एक कमरे में मृत पड़ी थी, जबकि उसका बेटा सूरज दूसरे कमरे में अचेत हालत में पड़ा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है