12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 5000 से अधिक लोगों पर हुई कार्रवाई

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दुर्गापूजा के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले 5000 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी

कल्याणी एक्सप्रेसवे पर हादसों में कमी लाने के लिए जागरूकता पर जोर दे रही पुलिस

बैरकपुर. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दुर्गापूजा के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले 5000 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, जिनमें 1,500 लोग तेज गति से वाहन चलाने के लिए, 400 से अधिक बाइक चालक ट्रिपल लोड के लिए, 1,000 लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए और लगभग 100 लोग नशे में कार व बाइक चलाने के मामलों में उन पर कार्रवाई हुई. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पूजा के दौरान कल्याणी एक्सप्रेसवे के दोनों छोर और बीच सड़क पर गाड़ियों को रोक कर वाहन चालकों को ट्रैफिक के प्रति जागरूक भी किया गया है, हाल ही में हुई दुर्घटनाओं के वीडियो फुटेज भी दिखाये गये. लोगों को जागरूक करते हुए माइकिंग की गयी. लोगों को जागरूक करने के लिए फ्लेक्स लगाये गये. तमाम उपाय किये गये, जिससे दुर्घटनाओं में भी कमी आयी है. साथ ही लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गयी, जो आगे भी जारी रहेगी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल्याणी एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस जागरूकता पर जोर दे रही है. पिछले चार दिनों में इस सड़क पर किसी भी दुर्घटना में किसी की जान नहीं गयी है. दुर्घटनाओं की संख्या में भी काफी कमी आयी है. इन चार दिनों में, दुर्घटनाओं में घायल होने के बाद पांच लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, बाकी सभी स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel