कोलकाता. लालबाजार अभियान के दौरान गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को जमानत मिलने के बाद संवाददाताआें को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था समाप्त हो चुकी है, पुलिस ही सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कैडर के रूप में कार्य कर रही है. उन्हाेंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सादगी का दिखावा करने वाली ममता बनर्जी के परिवार के सदस्यों के पास करोड़ों की संपत्ति है और उनके पास करोड़ों की संपत्ति कहां से आयी है.
बहुत जल्द वह इसका खुलासा करेंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के चेहरे से सादगी का नकाब वह हटा कर ही दम लेंगे. उनके भतीजे के पास 100 करोड़ का बंगला है, वह कहां से आया. कहां से रुपया आया है और कहां गया है, इसका खुलासा वह बहुत जल्द करेंगे. वहीं, लालबाजार अभियान के दौरान पुलिस की कार्रवाई के संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका संदेहजनक है. पुलिस ने आखिर हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला क्यों किया, जबकि हमारे कार्यकर्ता शांतिपूर्वक अभियान चला रहे थे.
इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा के समर्थकों ने कोई गंडगोल नहीं किया. तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमारी रैली पर ईंट-पत्थर फेंके और बम भी उन लोगों ने ही फेंका. साजिश के तहत तृणमूल कांग्रेस के गुंडाें के साथ मिल कर पुलिस ने यह भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है. इस प्रकार की राजनीति कहीं नहीं देखी. गणतांत्रिक व्यवस्था में सभी को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है और हम गणतांत्रिक तरीके से अभियान चला रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से पुलिस के खिलाफ मामला किया जायेगा.
माकपा की पूर्व विधायक भाजपा में शामिल : शुक्रवार को माकपा की पूर्व विधायक महफूजा बेगम ने भाजपा का दामन थामा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी का झंडा थमा कर उनका स्वागत किया.
