13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल : वाममोरचा के नवान्न अभियान में पुलिस ने बरसाई लाठियां, कई घायल

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए छोड़े आसू गैस के गोले वाम समर्थकों ने पुलिस पर फेंके पत्थर कई वाम समर्थक व मीडियाकर्मी घायल कोलकाता : 11 वामपंथी श्रमिक-किसान संगठनों के ‘नवान्न अभियान’ के दौरान सोमवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस में कई जगह झड़प हो गयी. पुलिस ने वामपंथी कार्यकर्ताओं को राज्य सचिवालय ‘नवान्न भवन’ […]

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए छोड़े आसू गैस के गोले

वाम समर्थकों ने पुलिस पर फेंके पत्थर

कई वाम समर्थक व मीडियाकर्मी घायल

कोलकाता : 11 वामपंथी श्रमिक-किसान संगठनों के ‘नवान्न अभियान’ के दौरान सोमवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस में कई जगह झड़प हो गयी. पुलिस ने वामपंथी कार्यकर्ताओं को राज्य सचिवालय ‘नवान्न भवन’ की ओर आगे बढ़ने से रोकने के लिए बल प्रयोग किया. महानगर के मेयो रोड व रेड रोड का इलाका देखते ही देखते रणक्षेत्र में तबदील हो गया.

हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ वाटर कैनन और आंसू गैस का उपयोग किया. वाम मोरचा का आरोप है कि पुलिस लाठीचार्ज में 250 लोग घायल हुए हैं. कई लोगों को अस्पताल में भरती करवाया गया है. 15 से ज्यादा मीडियाकर्मियों को भी चोटें आयी हैं. घटना के विरोध में पत्रकारों ने मेयो रोड पर धरना भी दिया.

क्या है मामला

सोमवार को 18 सूत्री मांगों के समर्थन में वामपंथी संगठनों की ओर से खिदिरपुर, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) व रानी रासमणि एवेन्यू से रैली निकाली गयी. हावड़ा के सांतरागाछी में भी सभा कर रैली निकाली गयी. रानी रासमणि एवेन्यू से दोपहर दो बजे रैली नवान्न के लिए रवाना हुई.

रैली आरंभ होने से पहले माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि सोमवार को राज्य सचिवालय में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान माकपा विधायकों सुजान चक्रवर्ती, अशोक भट्टाचार्य और तन्मय भट्टाचार्य सहित 24 विधायकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्हें बिना शर्त छोड़ना होगा. डॉ मिश्रा के भाषण के बाद रैली रवाना हुई.

रैली मैदान टेंट रोड से होते हुए मेयो रोड क्रासिंग पर पहुंची. यहां रैली दो भागों में बंट गयी. एक मेयो रोड और दूसरी रेड रोड की ओर जाना शुरू किया. मेयो रोड पर वाम कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका. इस पर वामपंथी समर्थक पुलिस से उलझ गये. भीड़ को अलग-थलग करने के लिए पुलिस ने मेयो रोड व रेड रोड पर लाठीचार्ज किया. पानी की बौछार और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया.

वहीं डफरीन रोड, हैस्टिंग्स और सांतरागाछी में वाम कार्यकर्ताओं ने पुलिस की घेराबंदी को तोड़ने की कोशिश की. मेयो रोड इलाके में वामकर्मियों ने कथित तौर पर पुलिस पर पत्थर फेंके, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया.

मीडियाकर्मियों पर भी पुलिस ने बरासायी लाठियां

नवान्न अभियान का कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी भी पुलिस के गुस्से का शिकार हो गये. पुलिस ने पत्रकारों पर भी लाठीचार्ज कर दिया. जानकारी के मुताबिक घटना में 15 मीडियाकर्मी घायल हुए हैं. इनमें फोटोग्राफर व महिला पत्रकार भी शामिल हैं. कुछ पत्रकारों को इलाज के लिए एसएसकेएम समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सैकड़ों वाममोरचा समर्थक व कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हुए है.

घायल होने वाले मीडियाकर्मी : प्रिथा दास गुप्ता (सीएन न्यूज), अनुपम पात्र, (सीएन न्यूज), अरुनाभ बोस, स्वरनेंदू दास(आर प्लस), शंकर सन्याल, सत्य सुंदर भट्चार्य, उज्ज्वल मुखर्जी, मृत्युंजय विश्वास, सुखेंदू दास, विधान, संदीप दत्ता समेत कई अन्य पत्रकार घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel