परियोजना पर 200 करोड़ रुपये खर्च हाेने का अनुमान
जापान की एक संस्था से ऋण लेने पर विचार कर रही है राज्य सरकार
कोलकाता : यादवपुर इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या वर्षों पुरानी है. इस समस्या को दूर करने के लिए शहरी विकास व नगरपालिका मंत्रालय सुकांत सेतु से सलीमपुर तक लगभग पांच किलोमीटर लंबा एक फ्लाइआेवर तैयार करने पर विचार कर रहा है.
जिसके लिए यादवपुर इलाके में एक सर्वे किया गया. उस सर्वे का काम हाल ही में पूरा हुआ है. इस परियोजना को अंतिम अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास भेज दिया गया है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही फ्लाइआेवर का निर्णाण आरंभ कर दिया जायेगा.
यह प्रस्तावित फ्लाइआेवर एक तरफ जहां सुकांत सेतु को ढाकुरिया पुल से जोड़ देगा, वहीं दूसरी आेर इसका एक हिस्सा यादवपुर थाना के पास से साउथ सिटी की आेर चला जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि इस फ्लाइआेवर का निर्माण हो जाने से इलाके से ट्रैफिक जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो जायेगी. नगरपालिका व शहरी विकास विभाग के सूत्रों के अनुसार इस बीच केएमडीए के इंजीनियरों ने फ्लाइआेवर के लिए जगह का जायजा ले लिया है. मिट्टी का परीक्षण अभी बाकी है. यह काम भी जल्द ही निपटा लिया जायेगा.
इस बारे में शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि इस परियोजना में केंद्र सरकार का एक भी पैसा नहीं लगेगा. परियोजना को राज्य सरकार अपने फंड से पूरा करेगी. इसे तैयार करने में 200 करोड़ रुपये खर्च हाेने का अनुमान है. इसके लिए जापान की एक संस्था से ऋण लेने पर विचार किया जा रहा है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस फ्लाइआेवर को तैयार करने में कहीं भी भूमि अधिग्रहण नहीं करना पड़ेगा.
