कोलकाता. बेहला थाना इलाके में कचरे के ढेर से मानव अस्थियां बरामद की गयीं. अस्थियां प्लास्टिक के एक पैकेट में रखी हुई थीं. घटना शुक्रवार सुबह लगभग 8.50 बजे की है. राजा राममोहन राय रोड में कचरे के कंटेनर की सफाई कार्य के दौरान सफाईकर्मियों ने प्लास्टिक का एक पैकेट देखा. पैकेट खोलने पर उनके होश उड़ गये. पैकेट में दो मानव खोपड़ियों के कुछ हिस्से और अस्थियां रखी हुई थीं.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की ओर से कहा गया है कि बरामद अस्थियों की फॉरेंसिक जांच करायी जायेगी. प्राथमिक रूप से पुलिस ने अंदेशा जताया है कि प्लास्टिक के पैकेट से बरामद अस्थियां चिकित्सकीय पढ़ाई के लिए इस्तेमाल की गयी होंगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

