युवक को तलाश रही पुलिस
कोलकाता. मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती करने के बाद शादी का वादा कर एक शिक्षिका को अपनी बातों के जाल में फंसाकर शातिर जालसाज ने समय-समय पर पीड़ित युवती से कुल नौ लाख 13 हजार रुपये हड़प लिये. यही नहीं, युवती के पिता से उनकी बेटी के साथ रजिस्टर्ड मैरेज करने के नाम पर अलग से उनसे भी 30 हजार रुपये वसूल लिये. इसके बाद भी शादी के लिए राजी नहीं होने के बाद ठगी का एहसास होने के बाद पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शातिर आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है.क्या है मामला
पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़िता ने शिकायत में बताया कि एक मेट्रीमोनियल साइट पर उसकी मुलाकात निलांजन साहा नामक युवक के साथ हुई थी. निलांजन ने खुद को उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज का निवासी बताया था. निलांजन ने उसे कहा कि वह इसके पहले एक युवती के साथ रजिस्ट्री शादी किया था, लेकिन उसके साथ एक भी दिन रह नहीं पाया. वह उसे तलाक देने वाला है. जिसके बाद वह उसके साथ (पीड़िता के साथ) शादी कर लेगा. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद कभी ऑनलाइन चैटिंग तो कभी वीडियो कॉल के जरिये अबतक दोनों की बातें हुई थी.शुरू हुआ रुपये ऐंठने का सिलसिला
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक दिन निलांजन ने उसे कहा सि उसका बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है. इसके बाद अन्य एक नये खुलवाये अकाउंट में युवक ने किस्तों में समय-समय पर कुल 9 लाख 13 हजार रुपये उससे हांसिल कर लिया. दोनों के बीच रजिस्ट्री मैरेज के नाम पर उसके पिता से अलग से 30 हजार रुपये ले लिये. इसके बावजूद न तो वह उनके सामने मिलने आ रहा था, और न ही उससे शादी के लिए आगे बढ़ रहा था. जिसके बाद उसे निलांजन पर संदेह हुआ.रुपये वापस मांगने पर शुरू हुआ धमकी का दौर
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने युवक से अपने रुपये वापस मांगे तब निलांजन ने रुपये देने से इनकार कर दिया. इसके साथ उसे धमकी भी दी कि अगर वह पुलिस में शिकायत करेगी तो वह युवती की सारी तस्वीरों को सोशल मीडिया में अपलोड कर देगा. जिससे उसे बेहद नुकसान होगा. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह घर में बूढ़े माता-पिता की इकलौती संतान है. उसकी सारी जमा-पूंजि आरोपी ने हड़प लिया है. पुलिस ऐसे युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर ठगी की राशि को बरामद करे. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी ने जिस बैंक अकाउंट में रुपये मंगवाया था, उसे सुराग बनाकर उस तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

