13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता बनर्जी नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर करेंगी हमला तेज

कोलकाता : नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि वह इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ अंत तक संघर्ष जारी रखेंगी क्योंकि इसने अघोषित वित्तीय आपातकाल लगा दिया है. आज तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की बंद कमरे में हुई एक […]

कोलकाता : नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि वह इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ अंत तक संघर्ष जारी रखेंगी क्योंकि इसने अघोषित वित्तीय आपातकाल लगा दिया है. आज तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की बंद कमरे में हुई एक बैठक में ममता ने देश को वित्तीय अराजकता में धकेल देने को लेकर मोदी सरकार और भाजपा को जमकर खरी खोटी सुनायी.

एक वरिष्ठ तृणमूल नेता ने ममता के हवाले कहा, ‘‘हमारी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि वह इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ अंत तक संघर्ष जारी रखेंगी क्योंकि इसने देश में अघोषित वित्तीय आपातकाल लगा दिया है. पहले कभी भी देश ने ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया। यह कदम आम लोगों की मुश्किलों की कीमत पर कुछ चंद लोगों को अपने कालेधन को ठिकाने लगाने में मदद पहुंचाने के लिए उठाया गया है.”

मुख्यमंत्री ने कल मोदी को खराब नेता और सबसे बुरा प्रशासक करार दिया था जो झूठ फैला रहे हैं और आराम फरमा रहे हैं जबकि आम लोग परेशानियांे से जूझ रहे हैं. इस बैठक के बाद एक अन्य तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘नोटबंदी के खिलाफ कई रैलियां होगी। हम मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे. हमें एकता को आगे ले जाना है जो संसद और उसके बाहर विपक्षी दलों ने बनायी है. लेकिन हमारी पार्टी किसी भी हडताल या बंद का समर्थन नहीं करेगी क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था पर दबाव पडेगा और आम आदमी की परेशानी बढेगी।” पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस ने 28 नवंबर को यहां रैली करने की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel