कोलकाता. विधाननगर जिला अस्पताल में उस समय विवाद हो गया, जब मरीज के परिजनों ने 500 और 1000 के नोट दिये. स्टोर संचालक ने नोट लेने से मना कर दिया. पहले तो मरीज के परिजनों ने नोट लेने के लिए स्टोर संचालक से गुहार लगायी, जब नहीं माना तो हंगामा कर दिया.
उनका कहना था कि मरीज को लेकर इस समय कहां से नये नोट लेकर आयें. परिजनों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अस्पतालों व मेडिकल स्टोरों पर 500 और 1000 रुपये के नोट चलेंगे, लेकिन अस्पताल में डाॅक्टर व मेडिकल संचालक मनमानी कर रहे हैं. नोट नहीं लेने पर लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

