कोलकाता. आइपीएस अधिकारी के नाम का इस्तेमाल कर तत्काल पासपोर्ट बनाने का आरोप दो युवकों पर लगा है. इसकी शिकायत शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी गयी है. आरोपियों के नाम सुदीप्तो दास व डी चौधरी हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर के पूर्व आइजी संदीप सोलंकी के नाम का इस्तेमाल कर दोनों ने तत्काल पासपोर्ट बनाया था.
पासपोर्ट आफिस की तरफ से इससे संबंधित पत्र फ्रंटियर में बीएसएफ के अधिकारियों को मिलने पर इसका खुलासा हुआ. मौजूदा समय में वह दिल्ली में तैनात हैं.
इस कारण उन्हें इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद उनके निर्देश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ शेक्सपीयर सरणी थाना में इसकी शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

