आरोपी का नाम देवाशीष बोस है. वह खड़दह थाना क्षेत्र स्थित पातुलिया पंचायत के कछारी इलाके का रहनेवाला है. आरोप है कि देवाशीष ने सोमवार की रात में 11वीं की एक छात्रा को पकड़ कर शादी करने को कहा.
छात्रा के विरोध करने पर उसके चेहरे पर एसीड फेंकने की धमकी दी. इसकी जानकारी मिलने पर छात्रा के घरवालों ने मोहरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. उस पर गांव की महिलाओं के साथ छेड़खानी के कई आरोप लगे हैं. कहा जा रहा है कि उसे तृणमूल कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त है. इस कारण उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.