20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइसीएसइ व आइएससी के नतीजे घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

कोलकाता: आइसीएसइ (कक्षा 10) व आइएससी (कक्षा 12) परीक्षाओं के नतीजे शुक्रवार को घोषित किये गये. पश्चिम बंगाल से आइसीएसइ में 338 स्कूलों व आइएससी में 225 स्कूलों के नतीजे घोषित किये गये. राज्य से कुल 31,251 परीक्षार्थियों ने आइसीएसइ की परीक्षा दी थी, जिनमें 17,600 छात्र व 13,651 छात्राएं थीं. वहीं, आइएससी की परीक्षा […]

कोलकाता: आइसीएसइ (कक्षा 10) व आइएससी (कक्षा 12) परीक्षाओं के नतीजे शुक्रवार को घोषित किये गये. पश्चिम बंगाल से आइसीएसइ में 338 स्कूलों व आइएससी में 225 स्कूलों के नतीजे घोषित किये गये. राज्य से कुल 31,251 परीक्षार्थियों ने आइसीएसइ की परीक्षा दी थी, जिनमें 17,600 छात्र व 13,651 छात्राएं थीं. वहीं, आइएससी की परीक्षा देनेवाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या 21,215 रही.
इनमें 11,600 छात्र व 9,615 छात्राएं रहीं. राज्य में आइसीएसइ में 98.05 प्रतिशत व आइएससी में 95.95 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे. इस वर्ष आइसीएसइ व आइएससी दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियां अव्वल रहीं. आइसीएसइ में लड़कियों का पास 98.34 प्रतिशत रहा आैर लड़कों का 97.84 प्रतिशत. वहीं, आइएससी में लड़कियों का पास प्रतिशत 97.74 आैर लड़कों का 94.47 प्रतिशत रहा. राज्य से आइसीएसइ (10वीं) परीक्षा में ला मार्टििनयर फॉर ब्वायज के अर्क चटर्जी व विवेकानंद मिशन स्कूल, जोका की ओइंिड्रला भादरा ने 98.8 प्रतिशत हासिल कर टॉप पर रहे. इन दोनों ने आइसीएसइ में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा दर्जा हासिल किया है.
वहीं, आइएससी (12वीं) परीक्षा में डॉन बास्को, पार्क सर्कस स्कूल के अर्कदेब सेनगुप्ता व भवानीपुर गुजराती एजुकेशन सोसाइटी स्कूल की कविता देसाई ने 99.25 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य के टॉपर रहे. इन दोनों विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया लेवल पर तीसरा मेरिट स्थान हासिल किया है. इन मेधावी छात्रों ने बताया कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व गुरु को देते हैं. कड़ी मेहनत के साथ उन्हें अपने शिक्षकों का सहयोग व आशीर्वाद भी मिला.
आइसीएसइ व आइएससी परीक्षाओं के नतीजों में महत्वपूर्ण बात यह है कि गत वर्ष की तुलना में इस बार दो सप्ताह पहले ही नतीजे घोषित किये गये हैं. इस बारे में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस बोर्ड के मुख्य कार्यकारी व सचिव जी एरेथून ने बताया कि काउंसिल की ओर से नयी एलआइसीआर (लाइव इंक कैरेक्टर रेक्गनाइजेशन) टेक्नोलॉजी की मदद से नतीजे तैयार किये गये हैं. इस तकनीक में एक्जामिनर द्वारा दिये गये अंकों को ऑटोमेटिकली जोड़ने की क्षमता है. देश का यह पहला ऐसा परीक्षा बोर्ड है, जिसने शीघ्र नतीजों के लिए इस तकनीक का उपयोग किया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel