भ्रष्टाचार के आरोप पर ममता ने दी मोदी को चुनौती
नारदा स्टिंग की आंतरिक जांच करायेगी तृणमूल
कोलकाता/कांदी : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद जिले में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अकसर झूठ बोलते हैं. उन्हें मुझे जेल में डालने दें.
तब भी मैं भारी बहुमत से चुनाव जीतूंगी. पश्चिम बंगाल में हाल की रैलियों में प्रधानमंत्री ने ममता पर भ्रष्टाचार से समझौता करने और बदलाव के नारे लगाकर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाये थे. मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा था कि टीएमसी का मतलब है ‘टेरर, मौत और करप्शन’. नरेंद्र मोदी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारदा स्टिंग ऑपरेशन को टीवी पर दिखाया गया था. यह इतना बड़ा घोटाला था, लेकिन क्या दीदी ने उनके खिलाफ कोई कदम उठाया या उन्हें पार्टी से निष्कासित किया. दीदी ने भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है. ममता ने माकपा और कांग्रेस की भी आलोचना की, जिन्होंने विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को हराने के लिए गंठबंधन किया है. माकपा-कांग्रेस गंठबंधन का मजाक उड़ाते हुए ममता ने कहा कि दोनों दलों के लिए यह अस्तित्व की लड़ाई है.
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी के गढ़ मुर्शिदाबाद जिले में उन पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास खुद से लड़ने की ताकत नहीं है और वह पहचान के संकट से गुजर रही है. इसलिए पुल पार करने के लिए उसे माकपा के साथ की जरूरत है. ममता ने कहा कि माकपा को लोग 34 वर्षों के कुशासन के लिए जानते हैं. दोनों दल (कांग्रेस और माकपा) बेशर्मी से झूठ बोल रहे हैं, वे काम नहीं करते.
कोलकाता. नारदा स्टिंग ऑपरेशन वीडियो की सत्यता से इनकार करनेवाली तृणमूल कांग्रेस ने अब इसकी जांच करने का फैसला किया है. हालांकि जांच का जिम्मा किसी एजेंसी या संस्थान को नहीं दिया गया है, बल्कि पार्टी इस मामले की आंतरिक जांच करेगी. यह फैसला भी पार्टी ने घटना के लगभग एक महीने के बाद लिया है. शनिवार को तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी इस स्टिंग ऑपरेशन की आतंरिक जांच करायेगी. यदि कोई दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्हाेंने कहा कि इस बात की भी जांच की जायेगी कि क्या अन्य दलों के नेताओं ने भी यह स्टिंग ऑपरेशन कराने में मदद की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, माकपा और भाजपा के नेता तृणमूल को बदनाम करने में लगे हैं.
गौरतलब है कि तृणमूल ने पहले इन टेपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि वह असली नहीं हैं और इन्हें छेड़छाड़ कर बनाया गया है. उसने कहा था कि ‘छवि खराब करनेवाले इस अभियान’ के पीछे राजनीतिक विरोधियों का हाथ है. श्री चटर्जी ने कहा कि हमारे पास भी विपक्षी दलों के विरुद्ध कई स्टिंग हैं. लेकिन हम ऐसे गंदा खेल खेलने में यकीन नहीं करते. उन्होंने एक वरिष्ठ माकपा नेता पर आइवीआरसीएल में शामिल होने का आरोप लगाया, इसी कंपनी ने फ्लाइओवर बनाया, जो हाल ही गिर गया.
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनकी पार्टी के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप को लेकर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि वह उन्हें जेल भेजकर दिखायें. उन्होंने विश्वास जताया कि वह जेल में रहकर भी भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगी.

