मालदा : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी रण में कूद पड़ी है. आज उन्होंने मालदा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने तृणमूल कांग्रेसकीजीत का नारा देते हुए कहा, ठंडा माथा कुल कुल अबर जितबो तृणमूल.
Advertisement
चुनावी प्रचार में कूदीं ममता, दिया नारा – ठंडा माथा कुल कुल अबर जितबो तृणमूल
मालदा : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी रण में कूद पड़ी है. आज उन्होंने मालदा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने तृणमूल कांग्रेसकीजीत का नारा देते हुए कहा, ठंडा माथा कुल कुल अबर जितबो तृणमूल. ममता बनर्जी ने चुनावी रैली कीशुरुआतअल्पसंख्यक बहुल जिले से की है.इससेउनकी चुनावी रणनीति का […]
ममता बनर्जी ने चुनावी रैली कीशुरुआतअल्पसंख्यक बहुल जिले से की है.इससेउनकी चुनावी रणनीति का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस रैली में उन्होंने कांग्रेस और सीपीएम पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और सीपीएम हमेशा एक साथ काम करती है जनता उनके छुपे चेहरों को पहचान चुकी है. उनके नकाब उतर चुके हैं दोनों पार्टियां जितना भी अपने एजेंडे को छुपाना चाहे अब छुपा नहीं सकती. जनता के बीच तृणमूल कांग्रेस ही असली चेहरा है जिस पर जनता भरोसा करती है.
मालदा में हुए हिंसा का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने भाजपा को भी घेरने की पूरी कोशिश की. उन्होंने कहा कि मालदा में भाजपा ने हिंदू वोट के लालच में रैली की. इसके बाद कांग्रेस मुस्लिम वोटों पर नजर बनाये हुए है. इससे आम जनता का काफी नुकसान हुआ है वो इन पार्टियों के द्वारा ठगे जा रहे हैं. कांग्रेस और सीपीएम केगंठबंधनपर भी ममता ने चोट मारी उन्होंने कहा कि यह तृणमूल को तोड़ने के उद्देश्य से किया गया एक नापाक गंठबंधन हैं. पार्टियों के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि हम किसी के साथ नहीं है हम अकेले हैं और सारी पार्टियां हमारे खिलाफ हैं.कांग्रेस सहित सभी लेफ्ट दल भाजपा के साथ है और तृणमूल आपके बीच अकेला खड़ा है.
पश्चिम बंगाल में चुनावी युद्ध शुरू हो चुका है. कल ममता बनर्जी ने पैदल मार्च निकाल कर औपचारिक रूप से चुनावी प्रचार की घोषणा कर दी थी. तृणमूल ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है तो सीपीएम ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों के नाम को लेकर अभी भी रणनीति बना रहेहैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement