19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेताजी के परिवार पर नजर रखना आश्चर्यजनक : ममता

कोलकाता. नेताजी से जुड़ी फाइलों को पढ़ने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी व उनके परिवार पर पुलिस सहित अन्य एजेंसियां नजर रखती थीं. उनकी जासूसी की जाती थी. नेताजी व उनके परिवार पर कई वर्षों तक नजर रखी गयी, जो कि एक आश्चर्यजनक घटना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें लगता […]

कोलकाता. नेताजी से जुड़ी फाइलों को पढ़ने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी व उनके परिवार पर पुलिस सहित अन्य एजेंसियां नजर रखती थीं. उनकी जासूसी की जाती थी. नेताजी व उनके परिवार पर कई वर्षों तक नजर रखी गयी, जो कि एक आश्चर्यजनक घटना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि नेताजी देश के सच्चे सपूत थे और उन्होंने देश की आजादी के लिए बहुत कुछ किया. लेकिन उनके परिवार के साथ इस प्रकार क घटना हुई, यह काफी आश्चर्यजनक घटना है.

उन्होंने देश के लिए जितना किया, और इसके लिए उनको जितना सम्मान मिलना चाहिए, वह नेताजी को नहीं मिला. नेताजी को सम्मान करना हमारा कर्त्तव्य है. केंद्र सरकार के पास नेताजी से संबंधित 130 फाइलें हैं, जिनमें उनके साथ हुई घटना का रहस्य छिपा हुआ है. केंद्र सरकार इन रहस्यों को छिपाना चाहती है. लेकिन आप सच्चाई को छिपा नहीं सकते. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का कहना है कि अगर नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक किया जाता है तो इससे भारत का अन्य देशों के साथ संपर्क खराब होगा. पर यह समझ में नहीं आता कि यह कैसा समझौता. अगर नेताजी के फाइलों को सावर्जनिक करने से अन्य देशों के साथ रिश्ते खराब होते हैं तो हमें उन देशों के साथ हुए समझौते को रिव्यू करना चाहिए. क्योंकि हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए नेताजी ने जो बलिदान दिया है, वह हम नहीं भूल सकते. इसलिए उनके साथ क्या हुआ, यह जानना हमारा अधिकार है. इसमें किसी भी देश से कोई संपर्क नहीं होना चाहिए.

कानून व्यवस्था संभालने को हम हैं
नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित फाइलों के सार्वजनिक होने से अगर कानून-व्यवस्था बिगड़ती है, तो इससे निबटने के लिए हम तैयार हैं. हर एक्शन का रिएक्शन होता है. इसलिए राज्य सरकार भी इसका जवाब देने के लिए तैयार है. फाइलों को गोपनीय सूची से हटाने पर क्या कानून व्यवस्था संबंधी गड़बड़ी पैदा हो सकती है, पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कानून व्यवस्था संबंधी कोई दिक्कत होगी. यह सिर्फ बहाना है. यदि कानून व्यवस्था संबंधी कोई गड़बड़ी होती है, तो उससे निबटने के लिए हम हैं. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है.

हमारी सरकार ने नेताजी से जुड़ीं सभी फाइलेंं सार्वजनिक कर दी हैं. जनता को देश के वीर पुत्र के बारे में जानने का हक है.’ केंद्र सरकार के पास मौजूद नेताजी से जुड़ीं फाइलों को गोपनीय सूची से हटाने पर भारत के साथ कुछ देशोंं के संबंध प्रभावित होंगे, इस संबंध में सवाल करने पर ममता ने कहा कि अब हमें आजादी मिल गयी है. उन नेताओं को सम्मानित करने में कोई नुकसान नहीं है, जिन्होंंने हमें आजादी दिलायी. हमें उन्हें सलाम करना चाहिए. फाइलों को गोपनीय सूची से हटाने से पहले हमने देखा था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ ना हो. यदि किसी देश के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध हैं, तो हमे उनकी समीक्षा करने की जरूरत है. यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ छुपाने का प्रयास किया जा रहा है, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो अंदाजा आप लगा सकते हैं, वही वह भी लगा रही हैं. देश को सच्चाई का सामना करने दें. छुपाने के लिए कुछ नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel