उनमे एक ट्रैवेल बैग, दो ट्राली बैग और एक बाजार करनेवाले बैग था. बैगों को नदी में फेंकते वक्त यात्रियों ने देख लिया था, लेकिन आरोपी ने अपने को बैंक का मैनेजर बताते हुए कहा कि बैंक के कुछ रद्दी कागज को फेंक रहा है. यात्रियो को संदेह होने पर उन्होंने शेवड़ाफूली फाड़ी को इसकी सूचना दी. पुलिस ने पहुंच कर उससे पूछताछ की. सख्ती बरतने पर बच्ची और महिला का शव नदी में फेंकने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मामड़ा शाखा (दुर्गापुर) के प्रबंधक समरेश सरकार को गिरफ्तार किया. हत्या के कारणों को लेकर पुिलस उससे पूछताछ कर रही है. मृतका के साथ समरेश के काफी अंतरंग संबंध थे. सुचित्र अपनी पुत्री के साथ अपने पति से अलग रहती थी. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के घर के सामने सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जितने मुंह, उतनी बातें हो रही थीं.
Advertisement
बंगाल : शवों के टुकड़े गंगा में ठिकाने लगाते बैंक मैनेजर गिरफ्तार
हुगली/दुर्गापुर : दुुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना अंतर्गत विजात नगर की एमएएमसी कॉलोनी के आर 3/19 की निवासी सुचित्र चक्रवर्ती (34) और उनकी पांच वर्षीय बेटी रूपायजाल चक्रवर्ती के शव दो ट्रॉली बैग से श्रीरामपुर थाना अंतर्गत शेवड़ाफूली दो पैसा घाट से शनिवार को बरामद किया गया.पुलिस ने गोताखोर के माध्यम से दो ट्रॉली बैग बरामद […]
हुगली/दुर्गापुर : दुुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना अंतर्गत विजात नगर की एमएएमसी कॉलोनी के आर 3/19 की निवासी सुचित्र चक्रवर्ती (34) और उनकी पांच वर्षीय बेटी रूपायजाल चक्रवर्ती के शव दो ट्रॉली बैग से श्रीरामपुर थाना अंतर्गत शेवड़ाफूली दो पैसा घाट से शनिवार को बरामद किया गया.पुलिस ने गोताखोर के माध्यम से दो ट्रॉली बैग बरामद कर लिया है. दोनों बैगों से महिला का सिरविहीन व कई टुकड़ों में कटा हुआ शव बरामद किया गया है. बाकी दो बैगों को गोताखोर के माध्यम से तलाशने का काम जारी है. आरोपी के पास कुल चार बैग थे.
कौन थी सुचित्र: विजात नगर स्थित आवास के समक्ष खड़े पिनाकी माइती ने बताया कि सुचित्र के पिता सुशील चक्रवर्ती होमियोपैथी डॉक्टर थे और एमएमएससी के सेवानिवृत श्रमिक थे. उसकी माता की मौत कैंसर से हुई. जबकि पिता की मौत डेढ़ वर्ष पूर्व दिल का दौरा पड़ने से चेन्नई में हुई थी. सुचित्र का विवाह वर्ष 2006 में बसीरहाट के स्कूल शिक्षक सुजीत मुखर्जी से हुआ था.
वर्ष 2008 के बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा. सुचित्र अपनी बेटी के साथ विजातनगर में ही रहती थी. आखिरी बार उनके पति को 25 दिसंबर, 2014 में देखा गया था. उस दिन सुजीत हॉउसिंग कॉलोनी आये थे. लेकिन सुचित्र घर में नहीं थी तथा घर बंद था. फोन पर सुचित्र ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार से मिलने अस्पताल आयी है. सुजीत ने पत्नी के लिए लाया उपहार पड़ोसी को दे दिया और वापस लौट गया. इसके बाद से सुजीत कभी नहीं दिखा. सुचित्र ने कहा था कि उसके पति को किडनी की बीमारी है. जिसकी वजह से वे नियमित रूप से नहीं आते हैं.
बैंक मैनेजर का था आना-जाना: पड़ोसियों ने बताया कि बैंक शाखा प्रबंधक समरेश का नौ माह से सुचित्र के घर नियमित रूप से आना-जाना था. वह पीछे के दरवाजे से आता था और घंटो समय बिताता था. कभी-कभी रात में भी आया था. सुचित्र का कहना था कि बैंक से राशि के लेन-देन एवं लोन के मामले में समरेश उसकी मदद करते हैं. इसी कारण उसका आना-जाना है. गुरुवार को मृतक की बेटी रूपायलता स्कूल नहीं गयी थी. सीआरपीएल स्कूल अमरावती कक्षा केजी वन की छात्र थी. उससे पूछने पर उसने बताया था कि उसकी माता का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह स्कूल नहीं गयी. उन्होंने बताया कि सुचित्र का व्यवहार एवं स्वभाव अच्छा था. वैवाहिक जीवन में मतभेद होने के बाद भी उसके चेहरे पर कोई गम नहीं दिखता था.
बीएचयू (वाराणसी) से अंग्रेजी में ऑनर्स की पढ़ाई की थी. कुछ दिनों के लिये कार्मेल स्कूल में शिक्षिका भी थी. मृतका के भाई समान श्यामल चक्रवर्ती ने बताया कि पति के साथ उसका मतभेद था. लेकिन वे उसे हमेशा समझाते थे कि मतभेद को भूल कर अपने पति के साथ बेहतर रिश्ता बनाये. उसने प्रेम विवाह किया था. आस-पास के छात्र-छात्रओं को टय़ूशन पढ़ाती थी. मगर कुछ माह से बच्चों को पढ़ाना बंद कर दिया था. शुक्रवार को भी सुचित्र को सुबह साढ़े 11 बजे देखा गया था. उसके पति हर माह खर्चे के लिये रुपये बैंक खाते में भेजते थे.
शुक्रवार को ड्यूटी आया था समरेश: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मामड़ा शाखा के सहायक प्रबंधक अरविंद चटर्जी ने बताया कि शुक्रवार को समरेश बैंक में काम करने पहुंचा था. लेकिन 11 बजे स्वास्थ्य खराब होने के कारण छुट्टी लेकर घर चले गये थे. उनका घर हुगली के टीटागढ़ के निवासी थे. दुर्गापुर में बैंक के मेस में रहते थे. उस महिला का बैंक खाता तथा लॉकर भी है. समरेश सरकार की पत्नी व लड़का-लड़की भी है. यहां पर उनका कोई भी परिवारिक सदस्य नहीं रहता था. बैंक में उनका सभी से व्यवहार ठीक था.मगर कुछ दिनों से वह चुपचाप रहते थे.सोमवार को भी छुट्टी लेने की बात कहकर निकले थे.
दुर्गापुर आ रही हुगली जिला पुलिस टीम: पुलिस सूत्रों ने बताया कि हुगली जिला पुलिस की पूछताछ में समरेश ने स्वीकार किया है कि सुचित्र के साथ उसके शारीरिक संबंध थे. दोनों के रिश्ते सामान्य चल रहे थे. अचानक सुचित्र का व्यवहार बदल गया था तथा वह पत्नी के रूप में रहने के लिए दबाव डाल रही थी. ऐसा नहीं करने पर वह पूरी दुनिया के सामने अपने संबंधों को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थी. इस कारण से उसने उसकी हत्या की योजना बनायी थी. हुगली पुलिस अधिकारियों की जांच टीम दुर्गापुर के लिए रवाना हो गयी है. देर रात पहुंचने की संभावना है. वहां समरेस यह जानकारी देगा कि उसने कहां और कैसे इन दोनों की हत्या की और कैस इन्हें ट्रॉली बैग में लाद कर हुगली ले गया?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement