दमकल की सात गाड़ियों की मदद से नौ घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
कोलकाता. महानगर के एक प्रसिद्ध मार्केट में एक और भयानक आग लगने की घटना हुई. अग्निकांड बाघाजतिन इलाके के राजपुर रामगढ़ बाजार में गुरुवार की देर रात दो बजे के करीब लगी थी.
इस अग्निकांड में कम से कम 40 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गयीं. खबर पाकर दमकल की सात गाड़ियों की मदद से दमकलकर्मियों ने नौ घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया. शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि किसी एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी होगी.
दमकलकर्मियों के पहुंचने के पहले ही आग की लपटों ने पूरे मार्केट की लगभग सभी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके कारण 40 से अधिक दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात दो बजे के करीब बाघाजतिन के गांगुली बागान के पास राजपुर रामगढ़ बाज़ार इलाके में आग लग गयी. लगभग 57 कट्ठा सरकारी ज़मीन पर बने इस मार्केट में दुकानदार सालों से बिजनेस कर रहे हैं. रातों-रात दुकानों के जलकर राख हो जाने से लाखों का नुकसान हुआ है. इस वजह से व्यापारी काफी चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

