9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिंगड़ीहाटा ट्रैफिक नियंत्रण पर हाइकोर्ट सख्त, 17 को मेट्रो भवन में होगी बैठक

चिंगड़ीहाटा इलाके में लंबे समय से यातायात बाधा के कारण परियोजना का 366 मीटर हिस्सा अधूरा है.

न्यू गरिया-एयरपोर्ट मेट्रो परियोजना

366 मीटर क्षेत्र में ट्रैफिक रोकने के लिए सहमति बनाने का निर्देश

बैठक में महाधिवक्ता किशोर दत्ता भी रहेंगे उपस्थित

कोलकाता. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने न्यू गरिया-एयरपोर्ट मेट्रो परियोजना के रुके हुए काम को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर पहल करते हुए संबंधित सभी एजेंसियों को आपसी परामर्श के जरिए ट्रैफिक नियंत्रण की रूपरेखा तय करने का निर्देश दिया है. चिंगड़ीहाटा इलाके में लंबे समय से यातायात बाधा के कारण परियोजना का 366 मीटर हिस्सा अधूरा है. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजय पॉल और न्यायाधीश पार्थ सारथी सेन की खंडपीठ ने मेट्रो रेलवे, राज्य सरकार, आरवीएनएल, केएमडीए और कोलकाता पुलिस को बैठक बुलाकर ट्रैफिक नियंत्रण पर सहमति बनाने को कहा. अदालत ने निर्देश दिया कि बैठक 17 दिसंबर (बुधवार) को शाम पांच बजे मेट्रो भवन में होगी. राज्य के महाधिवक्ता किशोर दत्ता भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. अदालत ने कहा कि बैठक में यह तय किया जायेगा कि किस दिन और किस विधि से ट्रैफिक नियंत्रित किया जायेगा. मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी, जिसमें बैठक की विस्तृत रिपोर्ट पेश की जायेगी.

आरवीएनएल की ओर से अदालत को बताया गया कि वास्तविक समाधान तभी संभव है जब परियोजना स्थल पर अगले दो सप्ताह तक शुक्रवार शाम सात बजे से शनिवार सुबह सात बजे तक, शनिवार शाम से रविवार सुबह तक और रविवार शाम से सोमवार सुबह तक काम करने की अनुमति दी जाये. आरवीएनएल का कहना है कि न्यू गरिया-एयरपोर्ट के बीच प्रस्तावित ऑरेंज लाइन शुरू होने में मुख्य बाधा चिंगड़ीहाटा का रोजाना लगने वाला ट्रैफिक जाम है. न्यायालय के निर्देश पर पहले भी सभी संबंधित संस्थानों की बैठक हुई थी और राज्य सरकार ने ट्रैफिक नियंत्रण पर सहमति जतायी थी, लेकिन बाद में राज्य सरकार उस निर्णय पर अमल नहीं कर सकी.

इससे निर्माण कार्य अधर में अटका रहा. हाइकोर्ट ने इस पर नाराजगी व्यक्त की थी और कहा था कि यदि ट्रैफिक नियंत्रण नहीं किया गया, तो परियोजना कभी पूरी नहीं हो पायेगी. रेल विकास निगम ने भी अदालत में कहा कि चिंगड़ीघाटा में 366 मीटर का कनेक्शन पूरा न होने के कारण लाइन शुरू नहीं हो पा रही है, जबकि यह लाइन चालू होने से हजारों लोगों को सीधा लाभ होगा. निगम का कहना है कि थोड़े समय के लिए ट्रैफिक नियंत्रण मिल जाये, तो बाकी बचा काम जल्द पूरा किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel