14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घुसपैठियों के लिए डिटेंशन सेंटर की जरूरत नहीं जहां से आये हैं वहीं लौटेंगे : शुभेंदु अधिकारी

अधिकारी मानिकतला में भाजपा के नये कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे.

वोटर लिस्ट से बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों के नाम हटाने की मांग मानिकतला में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के दौरान दिया बयान कोलकाता. बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को राज्य में मौजूद बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटाने की मांग दोहरायी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए डिटेंशन कैंप बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है. वे जिस रास्ते बंगाल में आये हैं, उसी रास्ते उन्हें वापस भेज दिया जायेगा. अधिकारी मानिकतला में भाजपा के नये कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. इस मौके पर पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, पूर्व विधायक तापस रॉय सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एसआइआर पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिकारी ने कहा, “इस राज्य में एक भी बांग्लादेशी मुस्लिम नहीं रहेगा. पश्चिम बंगाल में सिर्फ भारतीय (चाहे हिंदू हों या मुस्लिम)वे ही रहेंगे. ” उन्होंने दोहराया कि बंगाल में डिटेंशन कैंप की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. एसआइआर की खसड़ा वोटर तालिका में संदिग्ध नाम हटाने की प्रक्रिया पर बोलते हुए अधिकारी ने दावा किया कि एन्यूमरेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र सहित चौरंगी, कोलकाता पोर्ट समेत लगभग सभी शहरी विधानसभा क्षेत्रों में हजारों फर्जी मतदाताओं के नाम काटे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel