कोलकाता : बेलगाम तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी चेतावनी दी.सिंडिकेट राज और बालू तस्करी में पार्टी के कुछ लोगों के शामिल होने से नाराज मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में यहां तक कह डाला : ऐसे लोग बरदाश्त नहींदिये जायेंगे. मार-मार कर चमड़ी निकाल दूंगी.
गुरुवार को राज्य सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अपने गुस्सा का इजहारकिया. यह बैठक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की समीक्षा के लिए बुलायी गयी थी, लेकिन सिंडिकेट राज व बालू तस्करी की वजह से सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की जिस तरह किरकिरी हो रही है, उससे नाराज मुख्यमंत्री ने अपना आपा खो दिया. गौरतलब है िक सिंडिकेट राज को लेकर तृणमूल नेताओें के आपस में भिड़ने की लगातार घटनाएं हो रही हैं. अभी हाल में टेंगरा इलाके में पार्टी के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. जमकर ईंट-पत्थर और बम चले. पुिलस पर भी हमलाकिया गया. राज्य के विभिन्न जिलों में अवैध बालू खनन के मामले भी सामने आ रहे हैं.
बालू की धड़ल्ले से तस्करी की जा रही है. इसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के जुड़े होने की बात सामने आयी है. नेताओं और कार्यकर्ताओं की इन करतूतों से पार्टी की साख गिर रही है. इसलिए गुरुवार को राज्य सचिवालय में आयोजित प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ने सिंडिकेट राज व बालू तस्करी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को वह कतई बरदाश्त नहीं कर सकती हैं. कोई भी पार्टी का नेता या कार्यकर्ता इस प्रकार की घटना से जुड़ा नहीं होना चाहिए, नहीं तो वह मार-मार कर शरीर का चमड़ा निकाल लेंगी.