थाने में कोइ शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी
मुआज्जम ने दिये जांच के आदेश
मालदा : राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर फिर से शैक्षिक संस्थान पर हमला करने का आरोप लगा है.
मालदा के रतुआ एक नंबर ब्लॉक के तृणमूल नेता तथा उनके समर्थकों ने भादो बटतला हाई मदरसा में घुस कर एक शिक्षक के साथ मारपीट की. वह शिक्षक भी तृणमूल कांग्रेस के मदरसा शिक्ष सेल के पदाधिकारी है. पीड़ित शिक्षक व मदरसा की ओर से थाने में कोई शिकायत दायर नहीं करायी गयी है.
शिक्षक को प्रताड़ित करने के आरोप में मदरसा के विद्यार्थियों ने चांचल-रतुआ सड़क पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन भी किया. बाद में बीडीओ व पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के हमले की घटना से मदरसा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गया है.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि शैक्षिक संस्थानों में हमले की घटना बरदाश्त नहीं की जायेगी. मदरसा के प्रधान शिक्षक मोहम्मद साद ने बताया कि घटना के दौरान वह मदरसा में नहीं थे. स्थानीय कुछ लोग मदरसा में घुस गए और शिक्षक नूर इस्लाम के साथ मारपीट की. जिन लोगों ने हमला किया है, उनलोगों के साथ स्कूल के पास एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. हालाकि उस मामले का निपटारा हो गया था.
उन्होंने बताया कि हमले की घटना के खिलाफ उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. कुछ लोगों ने विद्यार्थियों को उकसा कर जबरदस्ती पथावरोध में शामिल कराया था. स्कूल संचालन समिति के अध्यक्ष अब्दुस साम का कहना है कि शिक्षक पर हमले की घटना के बाद मदरसा बंद हो गया है. दूसरी ओर, पीड़ित शिक्षक नूर इस्लाम ने बताया कि उनकी बदनसीबी है कि वह तृणमूल कांग्रेस के मदरसा शिक्षा सेल के अधिकारी हैं. तृणमूल कांग्रेस के नाम पर ये लोग अपने स्वार्थ को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.
मदरसा के शिक्षक असुरक्षित हैं. विद्यार्थियों को भी भड़काया जा रहा है. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुआज्जेन हुसैन ने बताया कि अगर यह घटना सच है, तो इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है.
चांचल महकमा के पुलिस अधिकारी राणा मुखर्जी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिला विद्यालय के परिदर्शक आशीष चौधरी ने भी मामले की जांच के बाद अगला कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
