-शॉट सर्किट के कारण आग लगने का बताया जा रहा कारणकोलकाता. तिलजला में एक प्लास्टिक के कारखाने में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. घटना तिलजला इलाके के सांपगाछी फर्स्ट लेन के ग्राउंड फ्लोर में गुरुवार सुबह सात बजे के करीब घटी. पुलिस ने बताया कि इलाके में स्थित एक प्लास्टिक के कारखाने के अंदर से धुआं निकलते देख दमकल विभाग को इसकी खबर दी गयी. इसके साथ तिलजला थाने की पुलिस को खबर देने के बाद कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप के साथ स्थानीय थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और आसपास के इलाकों के लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने लगे. इधर खबर पाकर दमकल विभाग के तीन इंजनों के साथ दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गये. दमकल कर्मियों ने बताया कि कारखाने के अंदर कुछ ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होने के कारण आग ज्यादा फैल गयी. लेकिन समय पर घटनास्थल पर पहुंच जाने के कारण दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
लेटेस्ट वीडियो
तिलजला में प्लास्टिक के कारखाने में लगी आग
-शॉट सर्किट के कारण आग लगने का बताया जा रहा कारणकोलकाता. तिलजला में एक प्लास्टिक के कारखाने में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. घटना तिलजला इलाके के सांपगाछी फर्स्ट लेन के ग्राउंड फ्लोर में गुरुवार सुबह सात बजे के करीब घटी. पुलिस ने बताया कि इलाके में स्थित एक प्लास्टिक के कारखाने के […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
