20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनजेपी से गोरूमारा तक शुरू होगी एनबीएसटीसी की बस सेवा

जलपाईगुड़ी: डुवार्स के पर्यटन के विकास के लिए उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन संस्था एनजेपी से गोरूमारा तक बस सेवा की शुरूआत करने जा रहा है. इसके तहत आज लाटागुड़ी रिसोर्ट ओनर्स एसोसिएशन की ओर से डुवार्स के लाटागुड़ी स्थित एक निर्जी रिसोर्ट में ‘मोर एवेन्य, मोरप डुवार्स’ शीर्ष पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. […]

जलपाईगुड़ी: डुवार्स के पर्यटन के विकास के लिए उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन संस्था एनजेपी से गोरूमारा तक बस सेवा की शुरूआत करने जा रहा है. इसके तहत आज लाटागुड़ी रिसोर्ट ओनर्स एसोसिएशन की ओर से डुवार्स के लाटागुड़ी स्थित एक निर्जी रिसोर्ट में ‘मोर एवेन्य, मोरप डुवार्स’ शीर्ष पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में एनबीएसटीसी के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने एनबीएसटीसी के इस नयी पहल के बारे में जानकारी दी.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए लाटागुड़ी रिसोर्ट ओनर्स एसोसिएशन के सचिव दिव्येंदु देव ने बताया कि डुवार्स के पर्यटन को देशभर के मानचित्र में शामिल करने के लिए एसोसिएशन ने कई परियोजनाएं तैयार की है. उन्होंने बताया कि डुवार्स के पर्यटन के विकास के लिए हरसंभव संभावनाओं को कार्यशाला में उजागर किया गया है. इस कार्यशाला में मालबाजार के एसडीपीओ, एडीएफओ बादल देवनाथ, रिसोर्ट ओनर्स एसोसिएशन के चेयरमैन कमल भौमिक समेत कई लोग उपस्थित थे. कार्यशाला को संबोधित करते हुए रिसोर्ट ओनर्स एसोसिएशन के चेयरमैन कमल भौमिक ने पर्यटकों के लिए जलदापाड़ा व चापड़ामारी की तरह गोरूमारा में हाथी सफारी की व्यवस्था किये जाने की मांग की.
उन्होंने बताया कि जल्पेश, देवी चौधरानी, जटिलेश्वर आदि मंदिरों की मरम्मत कर और आकर्षणीय बनाना होगा. साथ ही पर्यटकों को चाय के उत्पादन पद्धति से रू-ब-रू कराने की व्यवस्था तथा गोरूमारा में प्रकृति पर्यवेक्षण केंद्र के म्यूजियम चालू करने की मांग भी उन्होंने एनबीएसटीसी के चयरेमैन सौरभ चक्रवर्ती के सामने रखी. सौरभ चक्रवर्ती ने उनकी मांगों को वनमंत्री व मुख्यमंत्री से अवगत कराने व डुवार्स के पर्यटन विकास पर जोर देने का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel