कोलकाता : सारधा चिटफंड कंपनी घोटाला मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा को कौन सा रोग हुआ है कि उनको बार-बार एसएसकेएम अस्पताल में भरती करना पड़ रहा है. इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए एक स्वयंसेवी संस्था ने आरटीआइ के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जवाब मांगा है. आरटीआइ के माध्यम से पूछा गया है कि आखिरकार मदन मित्रा को कौन सी बीमारी हुई है. इस संबंध में मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करते हुए मदन मित्रा के स्वास्थ्य की सही रिपोर्ट मांगी गयी है. गौरतलब है कि सारधा मामले में गिरफ्तार मदन मित्रा बीमार हैं और उनका एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह पहली बार नहीं है. जब से उनको गिरफ्तार किया गया है, तब से वह कई बार बीमार पड़े हैं और उनको जेल की बजाय अस्पताल में रखा जा रहा है. इस संबंध में पहले संस्था ने एसएसकेएम अस्पताल से आरटीआइ के माध्यम से जवाब मांगा था, लेकिन अब तक अस्पताल प्रबंधन ने जवाब नहीं दिया है. अब संस्था ने मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है.
लेटेस्ट वीडियो
मदन मित्रा को कौन सा रोग, आरटीआइ से मांगा जवाब
कोलकाता : सारधा चिटफंड कंपनी घोटाला मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा को कौन सा रोग हुआ है कि उनको बार-बार एसएसकेएम अस्पताल में भरती करना पड़ रहा है. इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए एक स्वयंसेवी संस्था ने आरटीआइ के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जवाब मांगा है. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
