20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता को माओवादियों की चेतावनी

कोलकाता. जेल में बंद माओवादियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. लालगढ़ मामले में जनसाधारण कमेटी के नेता छत्रधर महतो को आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने से नाराज अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल में बंद 12 से ज्यादा माओवादियों ने अनशन शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि मंगलवार को […]

कोलकाता. जेल में बंद माओवादियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. लालगढ़ मामले में जनसाधारण कमेटी के नेता छत्रधर महतो को आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने से नाराज अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल में बंद 12 से ज्यादा माओवादियों ने अनशन शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि मंगलवार को मेदिनीपुर जिला अदालत ने लालगढ़ में देश विरोध गतिविधियां चलाने के मामले में छत्रधर महतो और पांच अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल सूत्रों के मुताबिक, महतो को सजा सुनाये जाने के बाद जेल में बंद 12 माओवादियों ने अनशन शुरू कर दिया. उनका कहना है कि अदालत को इस फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए. साथ ही इन माओवादियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कड़ा संदेश दिया. अनशनकारी कैदियों का कहना है कि जब राज्य से वाम मोरचा सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत थी, उस समय ममता ने कई बार उनकी कमेटी के नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की थी. अब काम निकल जाने के बाद उनके नेता को जेल भेज दिया गया. इसमें ममता का सबसे बड़ा हाथ है, इसके कारण उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना होगा. हालांकि इस मामले में जेल अधिकारी कैदियों के अनशन की बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. दूसरी तरफ, जेल सूत्रों की माने तो सजा काट रहे माओवादी क्रियाकलाप से जुड़े कैदियों को लेकर जेल अधिकारी भी सकते में हैं. उनसे लगातार बातचीत कर अनशन वापस लेने का आग्रह किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel