कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बंगाल दौरे के पहले उनकी सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम बुधवार को महानगर पहुंच रही है.
यह टीम प्रधानमंत्री के दौरे के पहले वह जिन-जिन स्थानों पर जायेंगे, उन सभी क्षेत्रों का दौरा करेगी और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री अपने इस दो दिवसीय दौरे के समय नजरुल मंच, शिशु मंगल हॉस्पिटल, बेलूर मठ व आसनसोल में बर्नपुर स्थित इस्को प्लांट के दौरे पर जायेंगे. यह एसपीजी टीम इन सभी इलाकों का दौरा करेगी.

