20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऐतिहासिक गर्व के लिए दौड़ा रेल परिवार

कोलकाता. पूर्व रेलवे ने हेरिटेज रन (मिनी मैराथन) का आयोजन किया और पूर्वी भारत में रेल के परिचालन की 160वीं वर्षगांठ को उत्साहपूर्वक मनाया. प्रिंसेप घाट से सुबह सात बजे शुरू हुआ हेरिटेज रन पूर्व रेल मुख्यालय में पहुंच कर संपन्न हुआ. हेरिटेज रन में महाप्रबंधक आरके गुप्ता के साथ अपर महाप्रबंधक बीके पटेल, मुख्य […]

कोलकाता. पूर्व रेलवे ने हेरिटेज रन (मिनी मैराथन) का आयोजन किया और पूर्वी भारत में रेल के परिचालन की 160वीं वर्षगांठ को उत्साहपूर्वक मनाया. प्रिंसेप घाट से सुबह सात बजे शुरू हुआ हेरिटेज रन पूर्व रेल मुख्यालय में पहुंच कर संपन्न हुआ. हेरिटेज रन में महाप्रबंधक आरके गुप्ता के साथ अपर महाप्रबंधक बीके पटेल, मुख्य वाणिज्य अधिकारी पीके सिन्हा, आरपीएफ के डीआइजी विनोद कुमार ढाका, एडीजी सुरेश कुमार सैनी, डीआरएम (सियालदह) जया वर्मा सिन्हा, डीआरएम (हावड़ा) डॉ आर बद्री नारायणन, सियालदह मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अंजनी कुमार सिन्हा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्र के साथ बड़ी संख्या में पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.दौड़ के विजेताओं को महाप्रबंधक आरके गुप्ता और पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा बीना गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने कहा कि 1854 का वह साल पहला मौका था, जब पूर्वी भारत में हावड़ा से हुगली तक पहली रेल चली थी. इस जोन की एक लंबी गौरवशाली परंपरा रही है. कार्यक्रम के अंत में डीजीएम पंकज सिंह ने उपस्थित लोगों को धन्यावाद ज्ञापन किया और विजेताओं की सराहना की.

गौरतलब है कि पूर्वी भारत में रेलवे के 160वें वर्ष पूरे होने को 10 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक रेलवे सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. 10 अप्रैल से शुक्रवार को शुरू रेलवे सप्ताह के प्रथम दिन विक्टोरिया मेमोरियल में रेल डाक टिकटों की प्रदर्शनी और हावड़ा डिवीजन के रेल म्यूजियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया. शनिवार को सियालदह डिवीजन के डॉ बी सी राय प्रेक्षागृह में इंटर स्कूल क्विज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel