कोलकाता: महागनर में छात्र संसद चुनाव में तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) ने जीत को बरकरार रखा है. शनिवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय के छह कैंपस में छात्र संसद चुनाव संपन्न हुआ.
भारी मतों को अपने पाले में करने में उसे कामयाबी मिली. कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुल 735 सीटें थीं, जिसमें सबसे ज्यादातर सीटों पर कब्जा टीएमसीपी का रहा. मात्र सात सीटों पर एआइडीएसओ को सफलता मिली.

