उसी समय दोपहर को एसिड से हमला किया गया. उक्त छात्रा का घर दक्षिण दिनाजपुर के हरिरामपुर अंचल में है. पुलिस के अनुसार शनिवार की दोपहर को वह टय़ूशन पढ़ने जा रही थी. उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार युवक उसके आगे आकर खड़ा हो गया.
छात्रा ने बताया कि युवक मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. उसके बाद उक्त छात्रा के मुंह पर एसिड फेंक दिया. उसके बाद तेज हथियार से उस पर हमला किया. किशोरी को घायल कर युवक भाग गया. इस घटना के बाद घायल छात्रा को स्थानीय लोगों ने रायगंज जिला अस्पताल में भरती किया. रायगंज थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक हीरक राय उसी इलाके का निवासी है.

