कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के रायगंज के सेवोकपल्ली में 15 वर्षीया छात्रा पर शनिवार को एसिड से हमला करने की घटना घटी. हमलावर प्राय: उक्त किशोरी का पीछा करता था और एसिड से हमला के बाद उसके पेट में चाकू भोंक दिया. पुलिस के अनुसार छात्रावास में रहने वाली रामकृष्ण विद्या भवन […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के रायगंज के सेवोकपल्ली में 15 वर्षीया छात्रा पर शनिवार को एसिड से हमला करने की घटना घटी. हमलावर प्राय: उक्त किशोरी का पीछा करता था और एसिड से हमला के बाद उसके पेट में चाकू भोंक दिया.
पुलिस के अनुसार छात्रावास में रहने वाली रामकृष्ण विद्या भवन की यह छात्रा टय़ूशन पढ़ने के जिले जा रही थी.
उसी समय दोपहर को एसिड से हमला किया गया. उक्त छात्रा का घर दक्षिण दिनाजपुर के हरिरामपुर अंचल में है. पुलिस के अनुसार शनिवार की दोपहर को वह टय़ूशन पढ़ने जा रही थी. उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार युवक उसके आगे आकर खड़ा हो गया.
छात्रा ने बताया कि युवक मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. उसके बाद उक्त छात्रा के मुंह पर एसिड फेंक दिया. उसके बाद तेज हथियार से उस पर हमला किया. किशोरी को घायल कर युवक भाग गया. इस घटना के बाद घायल छात्रा को स्थानीय लोगों ने रायगंज जिला अस्पताल में भरती किया. रायगंज थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक हीरक राय उसी इलाके का निवासी है.