कोलकाता. नाट्य स्वजन से इस्तीफा देने के बाद तृणमूल कांग्रेस की सांसद व नाट्यकर्मी अर्पिता घोष ने राज्य के पर्यटन मंत्री ब्र्रात्य बसु पर निशाना साधा. देवेश चट्टोपाध्याय के इस्तीफे के बाद अर्पिता घोष ने सचिव पद से तथा ब्रात्य बसु ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. शुक्रवार को अर्पिता घोष ने कहा कि वह जिस उद्देश्य से नाट्य संस्था स्वजन में शामिल हुई थी, लेकिन वह उद्देश्य पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि स्वजन के नाम पर कहा जा रहा है कि उन्होंने ऐसा करने के लिए कहा है, लेकिन वह स्वजन के माध्यम से किये गये किसी भी गलत काम की जिम्मेदारी उनकी नहीं है. उन्होंने बिना ब्र्रात्य बसु का नाम लिये हुए कहा कि जब क्षमता किसी के सिर पर चढ़ कर बोलने लगता है, तो वैसी स्थिति में स्थिति बिगड़ती ही हैं. यह पूछे जाने पर क्या वह नाट्य अकादमी व मिनार्वा आदि के सदस्य पद से भी इस्तीफा देंगी. उन्होंने कहा कि वह नाट्यकर्मी के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस की सांसद भी हैं. वह पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी से बातचीत कर ही कोई फैसला लेगी. सारधा मामले में संलिप्तता के संबंध में श्रीमती घोष ने कहा कि सारधा के अखबार में वह सात माह तक नौकरी की, लेकिन उन्हें मात्र चार माह का ही वेतन मिला है. उन्होंने कोई भी ऐसा गलत काम नहीं किया है, जिसके लिए उन्हें लज्जित होना पड़े.
लेटेस्ट वीडियो
अर्पिता ने ब्रात्य बसु पर साधा निशाना
कोलकाता. नाट्य स्वजन से इस्तीफा देने के बाद तृणमूल कांग्रेस की सांसद व नाट्यकर्मी अर्पिता घोष ने राज्य के पर्यटन मंत्री ब्र्रात्य बसु पर निशाना साधा. देवेश चट्टोपाध्याय के इस्तीफे के बाद अर्पिता घोष ने सचिव पद से तथा ब्रात्य बसु ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. शुक्रवार को अर्पिता घोष ने कहा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
