हुगली : श्रीरामपुर थाना अंतर्गत श्रीरामपुर नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड के प्रभाष नगर इलाके में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्चे का नाम पिंटू दास है. स्थानीय गौरव शर्मा ने बताया कि बच्चा घर में खेल रहा था, वह कब घर से बाहर निकल गया किसी का ध्यान नहीं गया. एक घंटे तक तलाश करने के बाद नजदीक के एक तालाब से बच्चे को बरामद किया गया. तालाब से निकालने के बाद उसकी स्थिति गंभीर थी.
तत्काल बच्चे को श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में अस्पताल की तरफ से इस घटना की जानकारी श्रीरामपुर थाने की दी गयी. खबर पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और बच्चे की डूब कर हुई मौत की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस घटना से इलाके में शोक छा गया.