राणाघाट : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं की ‘गोली बनाम बोली’ टिप्पणी को लेकर मंगलवार को उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी गोलियां चला रही हैं, क्योंकि उसे पता है कि वह चुनाव हार रही है.
उन्होंने कहा कि एक देश का भविष्य तब खराब हो जाता है, जब उसके नेता बंदूकों के साथ सड़कों पर उतर जाते हैं.
उन्होंने कहा : जब मंत्री बंदूक लेकर सड़कों पर निकलते हैं तो देश के सामने क्या रह जाता है और हम नहीं जानते कि कल क्या घटित होगा. सुश्री बनर्जी ने यहां एक रैली में कहा : दिल्ली में विधानसभा चुनाव है और वे (भाजपा) जानते हैं कि वे इसे नहीं जीत पायेंगे. इसलिए वे बंदूक लेकर लोगों को भेज रहे हैं. वे कह रहे हैं ‘बोली नहीं चलेगा, गोली चलेगा’…लेकिन मैं कह रही हूं कि केवल बोली चलेगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होगी.
