साठ महिलाएं धरने पर बैठी हैं
Advertisement
सीएए का विरोध कर रही महिला की मौत
साठ महिलाएं धरने पर बैठी हैं कोलकाता : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खिलाफ कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में महिलाओं का प्रदर्शन जारी है. लेकिन, रविवार को एक दुखद हादसा हो गया. बीमार पड़ने की वजह से रविवार को एक महिला की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार […]
कोलकाता : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खिलाफ कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में महिलाओं का प्रदर्शन जारी है. लेकिन, रविवार को एक दुखद हादसा हो गया. बीमार पड़ने की वजह से रविवार को एक महिला की मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार देर रात दो बजे के करीब 57 वर्षीय सामिदा खातून बेहोश हो गयीं. स्थानीय अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सामिदा इंटाली इलाके की रहनेवाली थीं. वह पार्क सर्कस मैदान में चल रहे प्रदर्शन में लगातार हिस्सा ले रही थीं. उनका बेटा काम से सिलसिले में ईरान में रहता है. बेटे के कोलकाता पहुंचने तक शव को ‘पीस हेवन’ में रखने का निर्णय लिया गया है.
गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे आंदोलन की तर्ज पर लगभग 60 महिलाएं पार्क सर्कस मैदान में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. इसी दौरान सामिदा की तबीयत बिगड़ गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement