कोलकाता : खुद को डिफेंस का अधिकारी बता कर एक कार को वीआईपी की तरह सजा कर ड्रग्स की तस्करी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
तीनों के नाम रूपदेव लोहरा (50), महादेव ओरान (42) और सुरेश सोनी बताये गये हैं. शनिवार देर शाम तारातला थाना के हाइड रोड पर कार समेत तीनों को दबोचा गया. कार से कुल 352.762 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनों मूल रूप से झारखंड के रांची के निवासी हैं. शाम करीब साढ़े सात बजे तीनों स्कॉर्पियो से जा रहे थे.
रूपदेव मुख्य आरोपी बताया गया है. हाइड रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उनकी कार की तलाशी ली, तो उनकी कार से गांजा बरामद हुआ. पुलिस का कहना है कि उक्त कार को डिफेंस के अधिकारी की तरह वीआईपी कार के रूप में तब्दील किया था, ताकि किसी को संदेह नहीं हो. कार के बोनट पर एक ब्लू बीकन और एक राष्ट्रीय ध्वज भी लगाये थे.
रूपदेव ड्राइवर और एक सुरक्षा गार्ड के साथ खुद को वरिष्ठ अधिकारी के रूप में जाहिर कर रहा था, ताकि किसी को संदेह नहीं हो. उनकी कार पर बंगाल का नंबर प्लेट लगा था, जो नकली बताया जा रहा है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि उस वाहन के जरिए इस तरह से बिहार समेत दूसरे जगहों पर कई बार ड्रग्स सप्लाई कर चुके हैं. तीनों से पूछताछ की जा रही है.