माकपा नेता सलीम ने सीएम पर किया कटाक्ष
Advertisement
‘सेटिंग कोरते गिये छिलेन ममता’
माकपा नेता सलीम ने सीएम पर किया कटाक्ष कोलकाता : माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कोलकाता में प्रधानमंत्री ‘गो बैक’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गयीं थी. उन्होंने कहा : दरअसल यह आम मुलाकात नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री के […]
कोलकाता : माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कोलकाता में प्रधानमंत्री ‘गो बैक’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गयीं थी. उन्होंने कहा : दरअसल यह आम मुलाकात नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री के साथ ‘सेटिंग कोरते गिये छिलेन ममता’ (प्रधानमंत्री के साथ सेटिंग करने गयी थीं ममता).
अगर उनकी नीयत साफ होती, तो सीएए बिल जब संसद में पास हो रहा था, तब उनके आठ सांसद सदन से नदारद नहीं होते. इसके अलावा ममता बनर्जी ही वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने बांग्लादेशी नागरिकों का मुद्दा संसद में उठाते हुए हंगामा किया था. आज जब यह मामला उनके गले की हड्डी बन गयी है, तो वह अल्पसंख्यक वोट बैंक पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए विरोध का नाटक कर रही हैं.
अगर ऐसा नहीं है, तो वह क्यों नहीं केरल की तर्ज पर सीएए को खारिज करने का प्रस्ताव पास कराती हैं. कांग्रेस व वाममोर्चा ने इस बारे में उनसे कई बार अपील की. इस मुद्दे पर वह विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलायें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बस दिखावे का नाटक कर रही हैं, जिसका जवाब बंगाल की जनता उन्हें देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement