21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐप ‘2020’ से तीर्थयात्रियों को मिलेगी मदद : डीएम

कोलकाता : गंगासागर तीर्थयात्रियों को यातायात व्यवस्था की जानकारी देने के लिए इस वर्ष ऐप 2020 को लॉन्च किया गया है. इस ऐप के माध्यम से तीर्थयात्री बस व ट्रेनों के आवागमन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. उक्त जानकारी दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी डॉ. पी उल्गानाथन ने दी. उत्तर प्रदेशीय दे‌शवाली समाज के […]

कोलकाता : गंगासागर तीर्थयात्रियों को यातायात व्यवस्था की जानकारी देने के लिए इस वर्ष ऐप 2020 को लॉन्च किया गया है. इस ऐप के माध्यम से तीर्थयात्री बस व ट्रेनों के आवागमन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. उक्त जानकारी दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी डॉ. पी उल्गानाथन ने दी.

उत्तर प्रदेशीय दे‌शवाली समाज के सेवा शिविर का उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में उन्होंने संस्था के कार्य के लिए पदाधिकारियों की प्रशंसा की.
कार्यक्रम में मंचाशीन अतिथियों में राज्य पुलिस के एडीजी डॉ. बी एन रमेश और कलकत्ता विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की पूर्व प्रमुख राजश्री शुक्ला उपस्थित रहीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के संरक्षक तारकनाथ त्रिवेदी ने बताया कि धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि तीर्थयात्रियों की सेवा ही नारायण की पूजा के समान फलदाई होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेशीय दे‌शवाली समाज 1992 से आउट्रम घाट में सेवा शिविर लगाता आ रहा है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, जयकर त्रिवेदी, रमेश त्रिवेदी, ओमप्रकाश शुक्ला, सचिव नीलेश तिवारी, शशि भूषण मिश्रा, रामगोपाल दीक्षित, दीपक शुक्ला, उदय वाजपेयी, अनिल पांडेय, उमेश वाजपेयी, डॉ मलय घोष, डॉ दीपा भौमिक और विनोद त्रिवेदी मुख्य रूप से मौजूद रहे. संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से गंगासागर तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन, आवास और चिकित्सा की व्यवस्था की जाती रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें